Daily Current Affairs




➼ हाल ही में ‘ब्राजील’ देश वर्ष 2024 में G20 की अध्यक्षता करेगा।

➼ हाल ही में पेरू देश ने ‘उबिनास’ ज्वालामुखी के कारण 60 दिनों के लिए इमरजेंसी की घोषणा की गई है।

➼ हाल ही में ‘वर्ल्ड हिंदू कॉंग्रेस 2023’ का आयोजन ‘बैंकॉक’ में किया जाएगा।

➼ हाल ही में ‘अश्विन शेखर’ में नाम पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संध (IAU) ने एक छोटे ग्रह का नाम रखा है।

➼ हाल ही में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राष्ट्रपति चुनावों के निरीक्षण करने के लिए ‘उज्बेकिस्तान’ देश की यात्रा पर गए है।

➼ हाल ही में कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘गारंटी बजट’ पेश किया है।

➼ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य में ‘वन्यजीव अनुकूल राजमार्ग परियोजनाओं’ का उद्घाटन किया है।

➼ हाल ही में भारत और ‘पनामा’ देश ने चुनावी सहयोग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

➼ हाल ही में ‘जीके सतीश’ को रूस की दिग्गज ऑयल कंपनी रोसनेफ्ट  ने अपने बोर्ड सदस्यों के रूप में नियुक्त किया है।

➼ हाल ही में झारखंड राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रोजेक्ट रेल’ का शुभारंभ किया गया है।

➼ हाल ही में फ्रांस ने स्वच्छ ऊर्जा में तेजी से बदलाव के लिए ‘UAE’ देश के साथ समझौता किया है।

➼ हाल ही में Flipkart ने पर्सनल लोन के लिए ‘एक्सिस बैंक’ में साथ समझौता किया है।

➼ हाल ही में ‘ताइवान’ देश भारत के मुंबई शहर में अपना तीसरा राजनयिक कार्यालय खोलने की घोषणा की है।

➼ हाल ही में अगस्त 2023 में भारत-अफ्रीका ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन’ का आयोजन ‘केन्या’ देश में किया जाएगा।

➼ हाल ही में ‘इंदौर’, मध्य प्रदेश EPR क्रेडिट पाने वाला भारत का पहला नगरीय निकाय बन गया है।

➼ हाल ही में भारत देश ‘ग्लोबल क्राइसिस रिस्पोंस ग्रुप’ में शामिल हुआ है।

➼ हाल ही में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ‘मार्क रुट’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

➼ हाल ही में लेखक सज्जन कुमार और उषा पई ने ‘माया मोदी आजाद: दलित पॉलिटिक्स इन द टाइम ऑफ हिंदुत्व’ पुस्तक लिखी है।

➼ हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने ‘कन्हैया कुमार’ को NSUI छात्र इकाई का प्रभारी बनाया है।

➼ हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार ने ‘जन सम्मान विडियो प्रतियोगिता’ शुरू की है।
Previous
Next Post »