Daily Current Affairs in English & Hindi




Recently India and 'Tanzania' country have started trade agreements in local currencies.
(हाल ही में भारत और ‘तंजानिया’ देश ने स्थानीय मुद्राओं में व्यापार समझौते शुरू किए हैं।)

Recently, 'World Population Day' will be celebrated on 11th July.
(हाल ही में 11 जुलाई को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाएगा।)

Recently, 22-year-old 'Rikki Valerie Kole' has become the first transgender woman to win Miss Netherlands 2023.
(हाल ही में 22 साल की ‘रिक्की वैलेरी कोले’ मिस नीदरलैंड 2023 जीतने वाली पहली ट्रांस जेंडर महिला बनीं है।)

Recently 'Antyodaya Shramik Suraksha Yojana' will be launched in the state of Gujarat.
(हाल ही में गुजरात राज्य में ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ लॉन्च की जाएगी।)

Recently 'Lakshya Sen' has won the men's singles title in 'Canada Open Badminton Tournament 2023'.
(हाल ही में ‘लक्ष्य सेन’ ने ‘कनाडा ओपन बैटमिंटन टूर्नामेंट 2023’ में पुरुष एकल का खिताब जीता है।)

Recently Indian Mango Festival 'Aamras' has been inaugurated in Moscow.
(हाल ही में भारतीय आम महोत्सव ‘आमरस’ का उद्घाटन मॉस्को में किया गया है।)

Recently 'Edgar Reckevicus' has taken oath as the President of Latvia.
(हाल ही में ‘एडगर रिकेविकस‘ ने लातविया के राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली है।)

Recently Anita Bharat Shah has written a book named 'Colors of Devotion'.
(हाल ही में अनीता भरत शाह ने ‘कलर्स ऑफ डिवोशन’ नामक पुस्तक लिखी है।)

Recently Indore, Madhya Pradesh has become the first urban body in India to get EPR credit.
(हाल ही में ‘इंदौर’, मध्य प्रदेश EPR क्रेडिट पाने वाला भारत का पहला नगरीय निकाय बन गया है।)

Recently Squadron Leader 'Sindhu Reddy' will command the Indian Air Force contingent at the Bastille Day Parade in Paris.
(हाल ही में स्क्वाड्रन लीडर ‘सिंधु रेड्डी’ पेरिस की बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना दल की कमान संभालेंगी।)
Previous
Next Post »