Daily Current Affairs in Hindi Today
1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के नए अध्य्क्ष के रूप में ‘के राजारमन’ ने पदभार ग्रहण किया है।
2 हाल ही में ‘तीसरी G20 संस्कृति कार्य समूह’ की बैठक कर्नाटक राज्य में शुरू की गई है।
3 हाल ही में ‘पार्थ सालुंखे’ युवा विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप की रिकर्व कैटेगिरी में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने है।
4 हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के प्रदर्शन के लिए ‘ग्रेडिंग इंडेक्स’ लॉन्च किया है।
5 हाल ही में भारत ने वर्ष 2024 तक ‘भूटान’ देश को आलू आयात की अनुमति दी है।
6 हाल ही में ताइवान देश के द्वारा भारत के मुंबई शहर में ‘आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित किया जाएगा।
7 हाल ही में ‘मुखरा’, तेलंगाना राज्य का पहला बीमित गाँव बना है।
8 हाल ही में Flipkart ने पर्सनल लोन के लिए ‘एक्सिस बैंक’ में साथ समझौता किया है।
9 हाल ही में भारत देश ‘ग्लोबल क्राइसिस रिस्पोंस ग्रुप’ में शामिल हुआ है।
10 हाल ही में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ‘मार्क रुट’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।