Daily Current Affairs in Hindi Today




1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के नए अध्य्क्ष के रूप में ‘के राजारमन’ ने पदभार ग्रहण किया है। 

2 हाल ही में ‘तीसरी G20 संस्कृति कार्य समूह’ की बैठक कर्नाटक राज्य में शुरू की गई है।

3 हाल ही में ‘पार्थ सालुंखे’ युवा विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप की रिकर्व कैटेगिरी में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने है। 

4 हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के प्रदर्शन के लिए ‘ग्रेडिंग इंडेक्स’ लॉन्च किया है।

5 हाल ही में भारत ने वर्ष 2024 तक ‘भूटान’ देश को आलू आयात की अनुमति दी है।

6 हाल ही में ताइवान देश के द्वारा भारत के मुंबई शहर में ‘आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित किया जाएगा। 

7 हाल ही में ‘मुखरा’, तेलंगाना राज्य का पहला बीमित गाँव बना है।

8 हाल ही में Flipkart ने पर्सनल लोन के लिए ‘एक्सिस बैंक’ में साथ समझौता किया है।

9 हाल ही में भारत देश ‘ग्लोबल क्राइसिस रिस्पोंस ग्रुप’ में शामिल हुआ है।

10 हाल ही में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ‘मार्क रुट’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Previous
Next Post »