Daily Current Affairs




Q.1. हाल ही में किसने महाराष्ट्र के पहले दिव्यांग पार्क की आधारशिला रखी है ?
नितिन गणकरी

Q.2. हाल ही में ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव' का 49वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
मध्य प्रदेश

Q.3. हाल ही में पश्चिम और मध्य के लिए पहली PM गति शक्ति कार्यशाला कहाँ आयोजित की गयी है ?
गोवा

Q.4. हाल ही में ISSF वर्ल्ड कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता है ?
भारत

Q.5. हाल ही में किस मेट्रो ने पहली बार ट्रेन नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रणाली शुरू की है ?
दिल्ली मेट्रो

Q.6. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया है ?
21 फरवरी
 

Q.7. हाल ही में ला गणेशन ने किस राज्य के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
नागालैंड

Q.8. हाल ही में दिवंगत CSD विपिन रावत के सम्मान में किस देश के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है ?
श्री लंका

Q.9. हाल ही में उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहाँ बनेगा ?
हरियाणा

Q.10. हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को ‘फिल्म ऑफ़ द इयर' चुना गया गया है ?
RRR

Q.11. हाल ही में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ? M
विग्नेश एनआर

Q.12. हाल ही में भारत और मिस्र ने कहाँ तीसरी ‘आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह' की बैठक आयोजित की है ?
नई दिल्ली

Q.13. हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का निधन हुआ है ?
गुजरात

Q.14. हाल ही में UPI ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है ?
सिंगापुर

Q.15. हाल ही में मोबाइल डाउनलोड स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
सिंगापुर
Previous
Next Post »