Daily Current Affairs




Q.1. हाल ही में दिव्य कला मेला 2023 का आयोजन कहाँ होगा ?
मुंबई

Q.2. हाल ही में कौनसे भारतीय अमेरिकी YouTube के नए CEO बने हैं?
➼ नील मोहन

Q.3. हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद से किसने इस्तीफा  दिया है ?
➼ चेतन शर्मा

Q.4. हाल ही में भारत का पहला 'वेस्ट टू हाइड्रोजन संयंत्र' कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
पुणे

Q.5. हाल ही में भारत और किस देश ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है ?
➼ चिली

Q.6. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुजलाम सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया है ?
➼ गुजरात

Q.7. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘धर्म गार्जियन' शुरू हुआ है ?
जापान

Q.8. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
➼ फिजी

Q.9. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और तकनीकी मेले का उद्घाटन किया है ?
➼ नई दिल्ली

Q.10. हाल ही में पूर्व डीजीपी वीरेंद्र को किस राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
➼ पश्चिम बंगाल

Q.11. हाल ही में तुलसीदास बलराम का निधन हुआ है वे कौन थे ?
फुटबॉलर

Q.12. हाल ही में 'वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस' कब मनाया गया है ?
17 फरवरी

Q.13. हाल ही में ड्राइव करने के मामले में दूसरे सबसे धीमे शहर के रूप कौन शुमार हुआ है ?
नई दिल्ली

Q.14. हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
भारत

Q.15. हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाइक ने किस राज्य के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
➼ अरुणाचल प्रदेश
Previous
Next Post »