▪️‘एडवांटेज इंडिया: द स्टोरी ऑफ इंडियन टेनिस’ नामक पुस्तक लिखी है? - अनिंद्य दत्ता
▪️भारत द्वारा आज मैरीटाइम भारत सम्मेलन-2021 के अवसर पर चाबहार दिवस मनाया गया - 4 मार्च
▪️सयुक्त कमांडरों का सम्मेलन किस स्थान पर हुआ? - गुजरात के केवडिया में
▪️एआईबीए के निदेशक मंडल ने किसे एआईबीए की 'चैंपियंस एंड वेटरंस' समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना? - मैरी कॉम
▪️सयुक्त अरब अमीरात के राजदूत की औपचारिक तौर पर पहली बार किस देश में नियुक्ति की गयी? - इजरायल
▪️लक्षद्वीप और पुदुचेरी में समुद्री स्थानिक योजना के लिए संयुक्त रूप से काम करने के लिए भारत और कौन सा देश सहमत हुआ? - नार्वे
▪️कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी ट्रेन को किसने हरी झंडी दिखाई? - रेल मंत्री
▪️कौन सा रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र में आईजीबीसी गोल्ड प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला रेलवे स्टेशन बन गया है?- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
▪️नागालैंड की पहली एयर कार्गो सेवा किस हवाई अड्डे से शुरू हुई? - दीमापुर
▪️कद्रीय मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा पर सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच एक समझौते ज्ञापन को मंजूरी दे दी है? - फ्रांस
▪️दक्षिणी नौसेना कमांड के नए चीफ ऑफ स्टाफ - रियर एडमिरल एंटोनी जॉर्ज
▪️भारत ने किस तिथि को चाबहार दिवस मनाया ? - 04 मार्च 2021
▪️सयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित करने के भारत द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया है - वर्ष 2023
▪️परति वर्ष 25-40 दसलाख यात्रियों की श्रेणी में 'आकार और क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा' के लिए ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ द्वारा दिए गए ‘एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड 2020’ के विजेता है - बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा हवाई अड्डा
▪️“कोविड-19 के बाद क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग” इस विषय के तहत 04 मार्च 2021 को आयोजित किए गए 14 वें “आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) शिखर सम्मेलन” का अध्यक्ष हैं - तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन
▪️17 मार्च से 19 मार्च 2021 तक की अवधि में “अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अवसंरचना सम्मेलन (ICDRI 2021)" का आयोजक है - आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर वैश्विक गठबंधन (CDRI)
▪️अमेरिका के फ्रीडम हाउस संस्था ने भारत की स्थिति को वर्ष 2019 में 'मुक्त' से वर्ष 2020 में ‘आंशिक रूप से मुक्त' घोषित किया और भारत को किस स्थान पर रखा गया? - 88 वां
▪️गरांट थॉर्नटन कंपनी द्वारा प्रकाशित किए गए “वुमन इन बिजनेस 2021’ प्रतिवेदन के अनुसार, वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर काम करने वाली महिलाओं की संख्या के लिए भारत दुनिया में किस स्थान पर है? - तृतीय
▪️किस संस्था ने 3 मार्च और 4 मार्च 2021 को भारत सरकार के वाणिज्य विभाग की ‘बाजार पहुँच पहल योजना (MAI)’ के अंतर्गत “इंडिया टेलीकॉम 2021” नामक एक विशेष अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया - TEPC (टेलीकॉम इक्विपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल)
▪️कद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) 2020’ में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहर के रूप में पहला स्थान - बेंगलुरु (इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई)
▪️‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) 2020’ में 10 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला शहर है - शिमला
▪️"उत्तर प्रदेश" किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्र में प्रथम स्थान हासिल किया।
▪️"महासमृद्धि महिला सशक्तिकरण योजना""महाराष्ट्र" ग्रामीण महिलाओं के लिए
▪️"राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन" इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी + शहरी आवास मंत्रालय की संयुक्त पहल
▪️"388 मिलियन" स्टेट ऑफ स्कूल फीडिंग वर्ल्डवाइड रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के समय इतने बच्चे स्कूल से भोजन प्राप्त कर रहे थे।
▪️"कर्नाटक" देश का पहला खिलौना क्लस्टर बनेगा
▪️सिर्फ 10 देशों में ही महिलाओं के लिए पूर्ण समान अधिकार है विश्व बैंक की रिपोर्ट
▪️बिहारी पुरस्कार 2020 "मोहनकृष्ण बोहरा
▪️"अकिला धनंजय" एक ही मैच में हैट्रिक और 6 छक्के लुटाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
▪️समार्ट सिटी के जीवनस्तर पर रैंकिंग
1- बंगलुरु
2- पुणे
3- अहमदाबाद
▪️राज्यसभा टीवी + लोकसभा टीवी संसद टीवी
▪️"वर्ष 2023"इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिल्ट्स
संयुक्त राष्ट्र द्वारा
▪️"द्वारका एक्सप्रेसवे" देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे
▪️"जिम्बावे" COVAXIN को अधिकृत करने वाला पहला अफ्रीकी देश
▪️विश्व का पहला प्लैप्टिस अभ्यारण्य ऑस्ट्रेलिया
▪️"जेम्स एंडरसन" अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट(सभी क्रिकेट प्रारूप को मिलाकर) लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज
▪️राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Council) जिस दिन मनाया जाता है- 4 मार्च
▪️विश्व लेखक दिवस - 5 मार्च
▪️राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस - 6 मार्च
▪️वह देश जिसने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है- पाकिस्तान
▪️ईपीएफओ ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को जितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया- 8.5 प्रतिशत
▪️भारत सरकार की तरफ से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में जो शहर प्रथम स्थान पर रहा है- बेंगलुरू
▪️चीन ने पिछले वर्ष के अनुसार अपने रक्षा बजट में जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है- 6.8 प्रतिशत
▪️दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जिसे टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है- डीन एल्गर
▪️भारत और जिस देश के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है- अमेरिका
▪️किस संस्था ने ‘RuPay SoftPoS’ नामक एक अभिनव समाधान के विमोचन के लिए SBI पेमेंट्स कंपनी के साथ भागीदारी की; जिसमें खुदरा विक्रेताओं के लिए NFC सक्षम स्मार्टफ़ोन को मर्चेंट पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) टर्मिनलों में बदलने की क्षमता है - भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
▪️कोटक महिंद्रा बैंक ने वेतन खातों के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं - भारतीय सेना
▪️एक पहल जिसके तहत देश भर में CSIR प्रयोगशालाएं पुष्प कृषि के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक प्रयोगशाला में उपलब्ध भूमि का विकास करेगी - "CSIR फ्लोरिकल्चर मिशन"
▪️भारत का पहला ग्रेड-सेपरेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है - द्वारका एक्सप्रेसवे (NH - 248BB)
▪️05 मार्च 2021 को, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने में ‘प्रतिस्पर्धा विधि का अर्थशास्त्र’ इस विषय पर छठा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया - दिल्ली
▪️भारत का पहला विश्व कौशल केंद्र में मानेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया है - भुवनेश्वर, ओडिशा
▪️हयूस्टन (अमेरिका) में ‘CERAWeek 2021’ कार्यक्रम में ‘CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता कौन हैं?- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
▪️इटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़ाउंडेशन द्वारा दिए गए ‘चिल्ड्रन्स फ़ंड प्राइज़ 2021’ का विजेता कौन हैं?- लारिसा निकोलेवना कोलेसोवा (रूसी प्राध्यापक)
▪️अमेरिकी सांसद डैनी डेविस की अध्यक्षता में ‘मल्टी एथनिक एडवाइजरी टास्क फोर्स (इलिनोइस) संस्था द्वारा दिए गए प्रतिष्ठित ‘टॉप-20 ग्लोबल वूमन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, 2020’ के प्राप्तकर्ता कौन हैं? - डॉ तमिलिसाई सौन्दराराजन (तेलंगाना की राज्यपाल)