Q – ‘वेस्ट बैंक’ नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है? उत्तर – जॉर्डन
Q – विश्व का सबसे शान्त सीमा रेखा के रूप में मानी जाने वाली 490समानान्तर अक्षांश रेखा किन दो देशों को अलग करती है? उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा
Q – ओबरा परियोजना (Obra Project) किस राज्य की ताप विद्युत परियोजना है? उत्तर – उत्तर प्रदेश
Q – किस देश में ‘टयूलिप की खेती’ (Tulip Cultivation) सर्वाधिक प्रसिद्ध है? उत्तर – नीदरलैण्डस में
Q – भारत में प्रथम जल-विद्युत शक्ति केन्द्र की स्थापना कब तथा कहाँ पर की गई? उत्तर – 1902 में शिवासमुद्रम में
Q – ‘भैसा सिंगी’ नामक जनजाति भारत के किस राज्य में पाई जाती है? उत्तर – नागालैण्ड में
Q – भारत का एक राज्य ‘मणिपुर’ किस देश की सीमा पर स्थित है? उत्तर – म्यांमार
Q – भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है? उत्तर – मेघालय में
Q – दण्डकारण्य प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के किस जिले में है? उत्तर – बस्तर में
Q – राजस्थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है? उत्तर – सतलज से
Q – विजय नगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – तुंगभद्रा नदी के तट पर
Q – सरदार सरोवन किस राज्य में है? उत्तर – गुजरात में
Q – बरौनी तेलशोधन कारखाना (Oil refinery) किस राज्य में है? उत्तर – बिहार में
Q – ब्राजील स्थित अमेजन बेसिन के वन क्या कहलाते हैं? उत्तर – सेल्वास (selvas)
Q – अफ्रीका में आस्वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है? उत्तर – नील नदी पर
Q – रबात किस देश की राजधानी है? उत्तर – मोरक्को की
Q – भारत में कितना क्षेत्र वनो से आच्छादित है? उत्तर – 752.3 लाख हेक्टेयर
Q – देश में कितनी बाघ परियोजनाएं कार्यरत है? उत्तर – 23
Q – फ्रीटाउन (Freetown) किस देश की राजधानी है? उत्तर – सियरा लियोन (Sierra Leone)की
Q – क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे, बड़ा भू-आवेष्ठित (Land locked) देश कौन सा है? उत्तर – मंगोलिया
Q – करीबा बाँध कहाँ स्थित है? उत्तर – जाम्बिया में जेम्बजी नदी पर
Q – विश्व प्रसिद्ध ‘ऊलांग’ (Oolong) किस्म की चाय किस देश में पैदा की जाती है? उत्तर – ताइवान में
Q – स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित नगरों के क्या नाम है? उत्तर – स्वेज तथा पोर्ट सईद
Q – बुल्गारिया की राजधानी का क्या नाम है? उत्तर – सोफिया
Q – तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ है? उत्तर – कृष्णा नदी की
Q – छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है? उत्तर – पारसनाथ
Q – भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है? उत्तर – इन्दिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजना
Q – भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – गोविन्द सागर के नाम से
Q – किस ग्रह केा लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है? उत्तर – मंगल (Mars) को
Q – उत्तरी अमेरिका में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है? उत्तर – रॉकीज की
Q – नीदरलैण्ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – पोल्डर के नाम से
Q – लन्दन किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – टेम्स नदी के तट पर
Q – भारत की सर्वाधिक गहरी खान कौन सी है? उत्तर – कोलार की खान
Q – भारतीय अन्तरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) कहाँ स्थित है? उत्तर – बंगलौर में
Q – किस देश के घास के मैदान पम्पास कहलाते हैं? उत्तर – अर्जेन्टीना के
Q – देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है? उत्तर – पुणे में
Q – मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है – उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश का
Q – उत्तर प्रदेश हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन सा है? उत्तर – नन्दा देवी
Q – भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौनसा है? उत्तर – महाराष्ट्र
Q – ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत तथा ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है? उत्तर – अमेरिका में
Q – वृहत ज्वार उस समय आता है, जब? उत्तर – पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी रेखा में होते हैं।
Q – दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? उत्तर – ब्राजील
Q – मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं? उत्तर – क्षेद्रग्रह