राजस्थान राज्य में प्रथम

👉 परथम कैंसर अस्पताल जयपुर

👉 परथम एक्सप्रेस हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 8

👉 राज्य का प्रथम बिजनेस डाकघर जयपुर

👉 परथम संगीत महाविद्यालय त्रिवेणी नगर जयपुर

👉 परथम गोमूत्र बैंक की स्थापना  पथमेड़ा जालौर

👉 राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र सज्जन कीर्ति सुधाकर 1890

👉 अर्जुन पुरस्कार प्राप्त प्रथम क्रिकेट खिलाड़ी सलीम दुर्रानी

👉 इटरनेट से जोड़ने वाला पहला गांव नायला गांव जयपुर

👉 परथम परमाणु विद्युत गृह रावतभाटा चित्तौड़गढ़

👉 परथम सुपर ताप विद्युत गृह सूरतगढ़ गंगानगर

👉 राज्य का प्रथम जैविक उद्यान नाहरगढ़ जयपुर

👉 राज्य का प्रथम सीमन बैंक बस्सी जयपुर

👉 एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति सौरभ शेखावत अलवर निवासी

👉 अतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रथम हवाई अड्डा सांगानेर जयपुर

👉 परथम तेल रिफाइनरी  पचपदरा बाड़मेर

👉 मिट्टी से बना राज्य का प्रथम बांध पांचना बांध करौली

👉 पचायती राज का श्री गणेश करने वाला प्रथम जिला नागौर

👉 ओलंपिक में कोई पदक जीतने वाला प्रथम व्यक्ति राज्यवर्धन सिंह राठौड़

👉 इग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली प्रथम राजस्थान की महिला भक्ति शर्मा उदयपुर निवासी

👉 परथम महिला संचालित सहकारिता सुपर मार्केट बालोतरा नगर बाड़मेर

👉 राजस्थान का प्रथम विधि महाविद्यालय जोधपुर

👉 राज्य का प्रथम हाईटेक डाकघर पुष्कर अजमेर

👉 परथम पक्षी चिकित्सालय जोहरी बाजार सांगानेर

👉 एयर इंडिया में राज्य की प्राप्त महिला पायलट पारुल शेखावत

👉 परथम कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन केंद्र भीलवाड़ा

👉 परथम आदर्श लवण फॉर्म की स्थापना  नावा नागौर

👉 परथम निर्यात संवर्धन पार्क की स्थापना सीतापुरा जयपुर में की गई

👉 परथम एग्रो फूड पार्क की स्थापना रामपुर कोटा

👉 परथम पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना अमर सागर जैसलमेर

👉 राजस्थान का प्रथम संस्कृत विश्वविद्यालय जगत गुरु रामानंद संस्कृत विश्वविद्यालय भाकरोटा जयपुर

👉 परथम टेलीमेडिसिन सेंटर अपेक्स अस्पताल जयपुर

👉सपूर्ण परिवार की फोटो वाला बीपीएल कार्ड जारी करने वाला पहला जिला टोंक

👉 परथम इंग्लैंड कंटेनर डिपो की स्थापना सांगानेर जयपुर में की गई

Previous
Next Post »