डेली करेंट अफेयर्स 09 मार्च 2021

▪️1.9 किलोमीटर लंबा ‘मैत्री सेतु’ पुल किस नदी पर बनाया गया है जो त्रिपुरा में भारतीय और बांग्लादेश सीमा के बीच बहती है? - फेनी नदी


▪️‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ (अमेरिका) द्वारा प्रकाशित ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021’ की सूची में विश्व स्तर पर पहला स्थान किसका रहा? - सिंगापुर ( सिंगापुर के बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया)


▪️‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021’ की सूची में विश्व स्तर पर भारत की रैंक क्या रही? - 26 वां


▪️विश्व बैंक और किस वैश्विक संस्था द्वारा प्रस्तुत ‘परिवहन में लैंगिक समानता (Gender Equality in Transportation)' नामक नया पाठ्यक्रम परिवहन क्षेत्र में गतिशीलता के साथ संबंधित अदृश्य लैंगिक मुद्दों की जांच करेगा - संयुक्त राष्ट्र महिला (UN Women)


▪️भारत में पहला खिलौना निर्माण क्लस्टर (समूह) कहां स्थापित किया जा रहा है - कोप्पल, कर्नाटक


▪️एशिया-पैसिफिक रूरल एंड एग्रीकल्चर क्रेडिट एसोसिएशन (APRACA) के नए अध्यक्ष कौन बने? - डॉ जी. आर. चिंतला (NABARD के अध्यक्ष)


▪️राज्यसभा में नया विपक्ष नेता हैं - मल्लिकार्जुन खड़गे


▪️कला एवं मानवतावाद, सामाजिक विज्ञान, विधि या धर्मशास्त्र में सर्वोत्कृष्ट शोधकर्ता को दिए जाने वाले ‘2021 होलबर्ग पुरस्कार’ के विजेता कौन है?-  प्रा. मार्था सी नुसबाउम


▪️भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने बैसेल में खेले गए ‘2021 स्विस ओपन सुपर 300’ बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल गट में स्‍पेन की कैरोलिना मारिन से पराजित होने के बाद रजत पदक हासिल किया - पी वी सिंधु


▪️भारतीय मुक्केबाज, जिन्होंने स्पेन में खेले गए ‘बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट’ में पुरुषों के 63 किलो गट में स्वर्ण पदक जीता- मनीष कौशिक


▪️सयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः जितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है- 17 प्रतिशत


▪️हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है- उत्तराखंड


▪️कद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में जिस राज्य को पहला स्थान दिया है- ओडिशा


▪️नपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी जिसे सौंप दी है- ऋषि कट्टेल



Previous
Next Post »