ओल्ड पेपर (स्पेशल REET Exam)


✍️ वयक्तिगत विभिन्नताओ का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया ?

◆ गॉल्टन

◆ कैटल

◆ विस्सेल ✅

◆ इनमे से कोई नही


✍️ एक शिक्षक के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य कौन सा है ?

◆ विद्यार्थियों को कक्षा में का बंद करना 

◆ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना 

◆ कक्षा में विद्यार्थियों को दंड न देना 

◆ शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया को सुखद व रोचक बनाना✅


✍️ एक शिक्षक के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कक्षा के अधिकांश विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है अतः शिक्षक को कौन सी विधि अपनानी चाहिए ?

◆ व्याख्यान विधि 

◆ आगमन विधि 

◆ परिचर्चा विधि ✅

◆ प्रदर्शन विधि


✍️ सामाजिक रचनात्मक दृष्टिकोण पर महत्व देता है ?

◆ ध्यान, स्मृति और रणनीतियों के माध्यम से जानकारी को कैसे संसाधित किया जाता है 

◆ सीखने का सामाजिक संदर्भ और यह ज्ञान पारस्परिक रूप से कैसे निर्मित किया जाता है 

◆ सीखने का सामाजिक संदर्भ और यह ज्ञान छात्रों द्वारा कैसे निर्मित किया जाता है ✅


◆ सीखने का सामाजिक संदर्भ और यह ज्ञान शिक्षको और परिवार द्वारा कैसे निर्मित किया जाता है

✍️ अनुकूलन के द्वारा सीखना किसके द्वारा सीखना है ?

◆ संज्ञान

◆ साहचर्य ✅

◆ अवलोकन

◆ मॉडलिंग


✍️ निम्न में से किस ने पहली बार भावनात्मक बुद्धि को परिभाषित किया ?

◆ गार्डनर व स्टर्नबर्ग

◆ डेनियल गोलमैन 

◆ डेना जोहर

◆ पीटर सलावे और जॉन मेयर ✅


✍️ किशोरावस्था में समीक्षात्मक सोच के विकास करने के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

◆ भावनाओं के बजाय तर्कसंगत तरीके से तर्क दे

◆ न केवल 'क्या' हुआ को पूछे , बल्कि "कैसे" और "क्यों" भी पूछे

◆ समय पर पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए व्याख्यान विधि का उपयोग ✅

Previous
Next Post »