■ राजस्थान में कौशल प्रशिक्षण की तीन योजनाएं ( समर्थ , सक्षम , राजक्विक ) शुरू 🔰
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🔸 शुरूवात - 03 फ़रवरी 2021 से
🔶 यह राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा शुरू की गयी है।
🔷 इन तीनों योजनाओं के माध्यम से प्रतिवर्ष 01 लाख युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।
🔳 ये योजनाएं निम्नलिखित है:-
🟨 समर्थ योजना
🔹 टैग लाइन : समर्थ कौशल से आत्मनिर्भर
🔹 यह प्रदेश की महिलाओं , विशेष वर्गों , हाशिये पर मौजूद परिवारों को आजीविका अर्जन के लिए सक्षम बनाने हेतु शुरू किया गया है ।
🟧 सक्षम योजना
🔸 टैग लाइन :- सक्षम युवा , सक्षम राजस्थान
🔸 यह स्वरोजगार आधारित कौशल शिक्षा महाअभियान है।
🔸 इसमें प्रदेश के युवाओं व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार हेतु तैयार किया जायेगा।
🟥 राजक्विक कार्यक्रम
🔹 यह रोजगार आधारित जन कौशल विकास कार्यक्रमहै।
🔸 इसमें बेरोजगार युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
🔳 Note :-
🔹 यह सभी योजना व कार्य्रक्रम का 100% राज्य सरकार से वित्त पोषित होगी।
🔸 इन सभी में आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष से 45 वर्ष होगी।