बेरोजगार युवाओं के‌ लिए खुशखबरी

 बेरोजगार युवाओं के‌ लिए खुशखबरी


राजस्थान पुलिस ने Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के Rajasthan पुलिस सब इंस्पेक्टर ( Rajasthan SI Recruitment 2021) पद ने लगभग 859 पदों के लिए भर्ती (Raj. SI Recruitment 2021 ) निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है | Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment 2021 भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वारआवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- इस Rajasthan Police SI Recruitment 2021 में भारत के किसी भी संस्थान स्नातक अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है  , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts)– लगभग 859 पद (Raj Police SI Vacancy)


चयन प्रक्रिया (Selection Process)-
 इस Raj. SI Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट एवं इंटरव्यू  के आधार पर चयन होगा।आयु सीमा (Age Limits)-
  इस Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment 2021 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 28 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Rajasthan SI के लिए फिजिकल टेस्ट की योग्यता इस प्रकार है |

उचाई (Height)सीना (Chest)
पुरुष167.5 cm152.4 cm
महिला81-85 cm

Rajasthan SI Vacancy 2021 Physical Test Details 

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 

दौड़ (800 मीटर) : राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021

क्रमांक उम्मीदवार लम्बी कूद  800 मीटर दौड़ के लिए समय 
1.पुरुष 13 फ़ीट (तीन अवसर)2 मिनट 40 सेकंड (एक अवसर)
2.महिला 13 फ़ीट (तीन अवसर)3 मिनट 30 सेकंड (एक अवसर)
3.भूतपूर्व सैनिक 10 फ़ीट (तीन अवसर)3 मिनट 15 सेकंड (एक अवसर)

गोला फेक  Rajasthan Police SI Recruitment 2021

क्रमांकउम्मीदवारगोला फेक हेतु निर्धारित दुरी
1.पुरुष19 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 kg , तीन अवसर )
2.महिला15 फ़ीट (गोले का वजन 4 kg , तीन अवसर )
3.भूतपूर्व सैनिक15 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 kg , तीन अवसर )

सैलरी (Salary)– इस भर्ती में सैलरी नोटिफिकेशन के अनुसार 9,300-34,800/- रूपये प्रतिमाह दी जाएगी।

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)–  इस Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment 2021 भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क सामान्य वर्ग 350/-OBC के लिए 250/- रूपये तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 150/- रूपये रहेगी | आवेदन फीस में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देंखे |

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस पोस्ट (Rajasthan SI Recruitment  2021 )के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त आवश्यक जानकारी भरे तथा उपलब्ध माध्यमों से फीस भरें। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान द्वारा किया जा सकता है |

Raj. SI ऑफिसियल नोटिफिकेशन Click Here 
अप्लाई ऑनलाइन Click Here 

महत्वपूर्ण नोटिस –  Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment 2021 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !



Previous
Next Post »