मासिक करेंट अफेयर्स जनवरी 2021

 मासिक करेंट अफेयर्स जनवरी 2021
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


• वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है- भारत

• कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते जिस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है- इटली

• वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है- भारत

• हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में जिस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है- शुभदर्शनी त्रिपाठी

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट को कम कर दिया है- राजस्थान

• केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है-  पाकिस्तान

• वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है- 11%

• अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 जनवरी

• मराठी के जानेमाने उपन्यासकार नामदेव चंद्रभान काम्बले को साहित्य में उनके योगदान के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-  पद्मश्री पुरस्कार

• हाल ही में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों के लिये राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के निर्माण को सुचारु बनाने हेतु जिस राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल की शुरुआत की है- श्रमशक्ति

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप नीति को जिस तारीख से लागू करने की घोषणा की है- 01 अप्रैल 2022

• हाल ही में पुर्तगाल के आम चुनाव में जो जीत दर्ज कर दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं- मार्केलो रेबेलो डी सूजा

• जर्मनवॉच के ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत को जिस स्थान पर रखा गया है-  7वें

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है - 7.3 प्रतिशत

• मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- अजीत विनायक गुप्ते

• वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है- भारत

• कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते जिस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है- इटली

• वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है - भारत

• हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में जिस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है- शुभदर्शनी त्रिपाठी

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट को कम कर दिया है- राजस्थान

• केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है- पाकिस्तान

• अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 24 जनवरी

• अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने जिस भारतवंशी को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है- तारक शाह

• अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 11.5 प्रतिशत

• जापान के जिस पूर्व प्रधानमंत्री को भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है- शिंजो आबे

• सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस पीवी संजय कुमार को जिस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- मणिपुर हाईकोर्ट

• हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के जिस पूर्व गोलकीपर का 44 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- प्रशांत डोरा

• अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 जनवरी

• मराठी के जाने माने उपन्यासकार नामदेव चंद्रभान काम्बले को साहित्य में उनके योगदान के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- पद्मश्री पुरस्कार

• हाल ही में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों के लिये राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के निर्माण को सुचारु बनाने हेतु जिस राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल की शुरुआत की है- श्रमशक्ति

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप नीति को जिस तारीख से लागू करने की घोषणा की है- 01 अप्रैल 2022

• हाल ही में पुर्तगाल के आम चुनाव में जो जीत दर्ज कर दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं- मार्केलो रेबेलो डी सूजा

• जर्मनवॉच के ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत को जिस स्थान पर रखा गया है- 7वें

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 7.3 प्रतिशत

• मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- अजीत विनायक गुप्ते

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और जिस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है- 850 मेगावाट

• ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान जिस देश को प्राप्त हुआ है- भारत

• जिस देश ने नई हाईस्पीड मैग्लेव (मैग्नेटिक लेविटेशन) ट्रेन के लिए प्रोटोटाइप का अनावरण किया है- चीन

• जिस देश के वर्तमान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को 2021 के देश के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया गया है- युगांडा

• दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) ने जिसको नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- संदीप अग्रवाल

• कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में जितने प्रतिशत की दर से बढ़ी है- 2.3 प्रतिशत

• सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के जिस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- दुष्यंत दवे

• प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली जितने रेलगाड़ियां रवाना कीं - 8

• जिस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है - ब्रिटेन

• पद्म विभूषण से सम्मानित जिस महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- गुलाम मुस्तफा खान

• अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- माला अडिगा

• जिस देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है- इंग्लैंड

• जिस भारतीय निशानेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया- सौरभ चौधरी
• भारत का जिस खिलाड़ी मात्र 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बन गया है- टी नटराजन

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और जिस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है- 850 मेगावाट

• ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान जिस देश को प्राप्त हुआ है- भारत

• जिस देश ने नई हाईस्पीड मैग्लेव (मैग्नेटिक लेविटेशन) ट्रेन के लिए प्रोटोटाइप का अनावरण किया है- चीन

• जिस देश के वर्तमान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को 2021 के देश के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया गया है- युगांडा

• हाल ही में श्रीलंका के जिस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- लसिथ मलिंगा

• हाल ही में जिस देश ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है- चीन

• जिस कंपनी को हाल ही में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)

• आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने जिस खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- संजू सैमसन

• वह फुटबॉलर जिसने 760 गोल दागकर जोसेफ बिकान को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दाग दिया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत कार्य दिवसों की संख्या को मौजूदा 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

• अडानी समूह ने हाल ही में जितने हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तीन

• वह राज्य सरकार जिसने बागवानी विकास मिशन की घोषणा की- गुजरात

• जिस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है - हावड़ा कालका मेल

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी के बारे में उसे बताने में देरी के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 2 करोड़ रुपये

• जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जयंत खोबरागडे

• 16 जनवरी से भारत में कोविड - 19 वैक्सीन का जो फेज़/ चरण शुरू होगा- प्रथम चरण


• यूट्यूब ने वीडियो अपलोड करने के लिए जिस राष्ट्रपति का अकाउंट एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प


• इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार जिस देश में बनाया जा रहा है - स्विट्जरलैंड


• भारत का जो राज्य वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा - ओडिशा पुरुष हॉकी


 विश्व कप, 2023 भारत के जिन शहरों में आयोजित किया जाएगा - भुबनेश्वर और रोउरकेला


• भारत के जिस राज्य ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है - ओडिशा


• भारत की गणतंत्र दिवस परेड, 2021 में जिस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी – बांग्लादेश


• भारत के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने जिस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया है उसका नाम है - सागर अन्वेषिका


• सागर अन्वेषिका की लंबाई जितने मीटर है - 43 मीटर


• नए अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन जिस तारीख़ को अपना कार्यभार संभालेंगे - 20 जनवरी, 2021


• भारत और चीन के बीच गलवान वैली झड़प जिस तारीख़ को हुई थी - 15 जून, 2020


• भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है - बांग्लादेश


• गोवा में आयोजित होने वाला भारत का 51वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जिस तारीख़ को समाप्त होगा - 24 जनवरी, 2021


• कारगिल लदाख में आयोजित खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली कुल टीमें हैं – 13


• खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली महिला और पुरुष टीमें हैं क्रमशः - 02 महिला और 11 पुरुष टीमें


• भारत के जिस राज्य ने बर्ड फ्लू के कारण एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है - गोवा


• दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है - अरुणाचल प्रदेश


• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 28वें महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सुबोध कुमार जायसवाल


• वह भारतीय बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया है- रोहित शर्मा


• जिस देश की सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम, फतह -1 का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया है- पाकिस्तान


• जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 6,000-रन बनाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं- चेतेश्वर पुजारा


• पूर्व भारतीय कप्तान एम.एस. धोनी इंस्टाग्राम पर जिस क्रिकेटर के बाद 3 करोड़ से ज़्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं- विराट कोहली


• भारत ने गणतंत्र दिवस पर जिस देश के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्यौता दिया है- सूरीनाम


• अमेरिका ने जिस देश के साथ राजनयिकों के आपसी संपर्क बहाली पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं- ताइवान


• विश्व हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 10 जनवरी


• गुजरात के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के जिस दिग्गज नेता का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- माधव सिंह सोलंकी


• श्रीलंका के जिस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- शेहान जयसूर्या


• जिस देश की सरकार ने हाल ही में COVID-19 के प्रभावों से उबरने में मदद करने के लिए 3.7 बिलियन डालर के पैकेज की घोषणा की- मलेशिया


• केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को जिस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की- पराक्रम दिवस


• फिलिस्तीन ने जितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है- 14 साल


• भारतीय रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले जिस मेल ट्रेन का नाम बदलकर 'नेताजी एक्सप्रेस' करने का फैसला लिया है- हावड़ा-कालका मेल ट्रेन


• खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू को अस्थाई तौर पर जिस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- आयुष मंत्रालय


• गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- कमलम फ्रूट


• भारत ने सबसे पहले जिस पड़ोसी देश को 1.5 कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के डोज अनुदान सहायता के तहत उपहार किये हैं- भूटान


• वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जो सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गए है- ऋषभ पंत


• जिस राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया- अरुणाचल प्रदेश

• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर निकिता खाकीमोव (Nikita Khakimov) पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में जितने साल का प्रतिबंध लगाया है- 5 साल


• खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाल ही में जिस राज्य के तवांग में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ की शुरुआत की गई- अरुणाचल प्रदेश


• हाल ही में, जिस राज्य में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया गया है- उत्तराखंड


• जिस राज्य के सरकारी स्कूजलों में पढ रहे विदयार्थियों को राज्यप के चिकित्साय और प्रौदयोगिकी कॉलेजों में प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिलेगा- ओडिशा


• जिस फिल्मो अभिनेता ने खराब स्वामस्य्यो का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है- रजनीकांत


• जिस देश के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया- फ्रांस


• वह देश जिसके तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं- न्यूजीलैंड


• 1956 ओलम्पिक में फुटबॉल टीम के सदस्य रहे जिस भारतीय फुटबॉलर का हाल ही में निधन हो गया है- निखिल नंदी


• हाल ही में जिस देश की नौसेना ने आधिकारिक रूप से पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है- म्यांमार


• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है- गुजरात


• जो टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है- न्यूजीलैंड


• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसरो के चेयरमैन के. सिवान के कार्यकाल को जितने वर्ष तक बढ़ा दिया है- एक वर्ष


• केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत जिस राज्य को अगले छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है- नागालैंड


• जिस राज्य सरकार ने सरकारी मदरसों को स्कूल में तब्दील करने वाला विधेयक को पास कर दिया- असम


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- भूटान


• जिस मंत्रालय ने दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों से जुड़ने हेतु वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल और ऐप की शुरूआत की- विदेश मंत्रालय


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को 30 दिसंबर 2020 को मंजूरी प्रदान कर दी- आकाश मिसाइल


• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के जिस शहर में एम्स की आधारशिला रखी- राजकोट


• केंद्र सरकार ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जितने करोड़ रूपए की ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है- 4,573 करोड़ रुपये


• मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- झोंग शानशान


• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में देश की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है- दिल्ली


• हाल ही में सुगाथाकुमारी का निधन हो गया है, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थी- कवि


• जिस राज्य में जाति के स्टिकर वाले वाहनों के मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- उत्तर प्रदेश


• अमेरिका ने जिस देश के साथ राजनयिकों के आपसी संपर्क बहाली पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं- ताइवान


• विश्व हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 10 जनवरी


• गुजरात के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के जिस दिग्गज नेता का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- माधव सिंह सोलंकी


• श्रीलंका के जिस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- शेहान जयसूर्या


• स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले जिस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी कर ली है- जोसेफ बिकान


• जिस देश की सरकार ने हाल ही में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत को 2,113 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- जापान


• जिस केंद्रीय मंत्री ने कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की- गृह मंत्री अमित शाह


• केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित शहरी स्थानीय निकायों में सुधारों को लागू करने के मामले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद जो राज्य तीसरा राज्य बन गया है- तेलंगाना


• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- महाराष्ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक


• अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है- विलियम बर्न्स


• राष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 12 जनवरी


• ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में जितने प्रतिशत महिलाएं हैं- 10.3 प्रतिशत


• भारत के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने जिस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया है उसका नाम है - सागर अन्वेषिका


• सागर अन्वेषिका की लंबाई जितने मीटर है - 43 मीटर


• नए अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन जिस तारीख़ को अपना कार्यभार संभालेंगे - 20 जनवरी, 2021


• भारत और चीन के बीच गलवान वैली झड़प जिस तारीख़ को हुई थी - 15 जून, 2020


• भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है - बांग्लादेश


• गोवा में आयोजित होने वाला भारत का 51वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जिस तारीख़ को समाप्त होगा - 24 जनवरी, 2021


• कारगिल लदाख में आयोजित खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली कुल टीमें हैं - 13


• खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली महिला और पुरुष टीमें हैं क्रमशः - 02 महिला और 11 पुरुष टीमें


• भारत के जिस राज्य ने बर्ड फ्लू के कारण एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है - गोवा


• दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है - अरुणाचल प्रदेश


• इन दिनों होने वाले थाईलैंड ओपन में जो खिलाड़ी भाग लेंगे - साइना नेहवाल और एचएस प्रनॉय


• गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर जो बन जाएँगी- भावना कांत


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और जिस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी- उज्बेकिस्तान


• केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है- 850 मेगावाट


• ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान जिस देश को प्राप्त हुआ है- भारत


• जिस देश ने नई हाईस्पीड मैग्लेव (मैग्नेटिक लेविटेशन) ट्रेन के लिए प्रोटोटाइप का अनावरण किया है- चीन


• जिस देश के वर्तमान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को 2021 के देश के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया गया है- युगांडा


• हाल ही में श्रीलंका के जिस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- लसिथ मलिंगा


• हाल ही में जिस देश ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है- चीन


• जिस कंपनी को हाल ही में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)


• आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने जिस खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- संजू सैमसन


• वह फुटबॉलर जिसने 760 गोल दागकर जोसेफ बिकान को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दाग दिया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो


• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत कार्य दिवसों की संख्या को मौजूदा 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है- उत्तराखंड


• अडानी समूह ने हाल ही में जितने हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तीन


• वह राज्य सरकार जिसने बागवानी विकास मिशन की घोषणा की- गुजरात


• जिस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है- हावड़ा कालका मेल


• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी के बारे में उसे बताने में देरी के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 2 करोड़ रुपये


• जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जयंत खोबरागडे


• जिस बॉलीवुड अभिनेता के नाम पर दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा- सुशांत सिंह राजपूत


• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा जिस संस्था ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्तालक्षर किए हैं- डीआरडीओ


• दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) ने जिसको नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- संदीप अग्रवाल


• कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में जितने प्रतिशत की दर से बढ़ी है- 2.3 प्रतिशत


• सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के जिस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- दुष्यंत दवे


• प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली जितने रेलगाड़ियां रवाना कीं - 8


• जिस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है - ब्रिटेन


• पद्म विभूषण से सम्मानित जिस महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- गुलाम मुस्तफा खान


• अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- माला अडिगा


• जिस देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है- इंग्लैंड


• जिस भारतीय निशानेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया- सौरभ चौधरी





Previous
Next Post »