राजस्थान में प्रथम

 राजस्थान में प्रथम
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


राज्य में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन केन्द्र की स्थापना भीलवाडा में की गई है । 


राज्य में प्रथम आदर्श लवण फार्म की स्थापना नावा ( जयपुर) में की गई है । 


राज्य में प्रथम निर्यात संवर्द्धन पार्क की स्थापना सीतापुरा ( जयपुर ) में की गई । 


राज्य के प्रथम एग्रोफूड पार्क की स्थापना रानपुर ( कोटा ) में की गई । 


राज्य में प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना अमर सागर ( जैसलमेर ) में की गई । 


राजस्थान में प्रथम गौ-मूत्र बैंक की स्थापना सांचौर ( जालौर ) में की गई । 


राजस्थान में इंग्लैण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना सांगानेर ( जयपुर) में की गई । 


राजस्थान में प्रथम पक्षी चिकित्सालय की स्थापना जौहरी बाजार सांगानेर ( जयपुर ) में की गई । 


राज्य में प्रथम कॉमर्शियल बायोडीजल प्लांट की स्थापना उदयपुर में की गई । 


राज्य में प्रथम टेलिमेडिसिन सेंटर की स्थापना एपेक्स अस्पताल (जयपुर) में की गई । 


राज्य के प्रथम हाइटेक डाकघर की स्थापना पुष्कर ( अजमेर ) में की गई । 


राजस्थान का प्रथम सुपर ताप विद्युत गृह सूरतगढ ( श्रीगंगानगर ) में स्थापित हैं । 


राज्य का प्रथम कैंसर अस्पताल जयपुर में स्थित है । 


राजस्थान का प्रथम बिजनेस डाकघर जयपुर में स्थित है । 


राज्य का प्रथम संगीत महाविद्यालय त्रिवेणी नगर ( जयपुर) मे स्थित है । 


राजस्थान का प्रथम परमाणु विद्युत गृह रावतभाटा ( चितौड़गढ ) में स्थित है । 


राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र सर्वहित, बूंदी ( 1890 ) है । 


राज्य का प्रथम हिंदी गद्य निर्माता, प्रथम उपन्यासकार और प्रथम पत्रकार लज्जाराम शर्मा है । 


राज्य में प्रथम महिला संचालित सहकारिता, सुपरमार्केट बालोतरा नगर( बाडमेर ) में है । 


राज्य मे प्रथम तेल कुएं की खोज तनोट ( जैसलमेर ) में की गई ।


Previous
Next Post »