राजस्थान के लोकगीतों एवं नृत्य


प्रश्न
उत्तर
वर्षा ऋतु से संबंधित राजस्थान का एक प्रसिद्ध लोकगीत
निहालदे-सोढा
हरजस’ कहते है
धर्मिक गीतों को
बड़े नारीयल कटोरी पर खाल मढकर बनाया जाने वाला वाद्य यंत्र
रावणहत्था
बांसुरीअलगोजापुगी व शहनाई है 
सुषिर वाद्य
नड़ वाद्य का अधिक प्रचलन है
जैसलमेर में
होली के समय बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र
चंग
कत्थक नृत्य की हिंदु शैली का नेतृत्व करने वाला घराना
जयपुर घराना
कत्थक नृत्य शैली का आदिम घराना
जयपुर घराना
मेवाड़ व बाड़मेर में होली सं संबंधित नृत्य
गैर
चंग नृत्य प्रसिद्ध है
शेखावटी में
राजस्थान के पगसिद्ध ढोल नृत्य से संबंधित जिला है
जालौर
बड़े नगाड़े को बजाकर किए लाने वाले बमनृत्य से संबंधित क्षैत्र है
भरतपुर
राजस्थान का राजकीय नृत्य या क्षेत्रिय सिरमौर नृत्य
घुमर
गवरी नृत्य किस जनजाती से संबंधित है
भील जनजाति से
स्त्री-पुरुषों द्वारा किया जाने वाला गरासियों का प्रसिद्ध नृत्य
वालर
चरी नृत्य संबंधित है
गुजरों से (फलूक बाई,किशनगढ)
तेरहताली नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है
कामड़ औरतों द्वारा
लच्छीराम किस विख्यात लोकनाट्य के प्रवर्तक है
कुचामनी ख्याल के

Previous
Next Post »