01 August 2023 Current Affairs in English & Hindi
➼ Recently ISRO has launched seven satellites of 'Singapore' from Sriharikota.
(हाल ही में ISRO ने श्रीहरिकोटा से ‘सिंगापुर’ के सात उपग्रह लॉन्च किए है।)
➼ Recently, 'World Anti-Human Trafficking Day' has been celebrated on 30 July.
(हाल ही में 30 जुलाई को ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ मनाया गया है।)
➼ Recently 'Pedro Sanchez' has been elected acting Prime Minister of Spain.
(हाल ही में ‘पेड्रो सांचेंज’ को स्पेन देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है।)
➼ Recently India is going to set up an ' Innovation Platform' with the country of Switzerland.
(हाल ही में भारत स्विजरलैंड देश के साथ ‘इनोवेशन प्लेटफॉर्म’ स्थापित करने जा रहा है।)
➼ Recently, industrialist 'Ratan Tata' has been honored with the first ' Udyog Ratna Award' by the Maharashtra State Government.
(हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा उद्योगपति ‘रतन टाटा’ को प्रथम ‘उद्योग रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।)
➼ The country 'China' has topped the recently held ISSF Junior Championship 2023 .
(हाल ही में हुई ISSF जूनियर चैम्पियनशिप 2023 में ‘चीन’ देश शीर्ष पर रहा है।)
➼ According to the recent tiger census, the maximum number of tigers is in the state of 'Madhya Pradesh' .
(हाल ही में बाघ गणना के अनुसार सबसे ज्यादा बाघ ‘मध्य प्रदेश’ राज्य में है।)
➼ Recently international young mountaineer 'Nitish Singh' has conquered Turkey's highest peak Mount Ararat (16,854 feet).
(हाल ही में अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही ‘नीतीश सिंह’ ने तुर्किये की सबसे ऊँची चोटी माउंट अरारत (16,854 फीट) को फतह किया है।)
➼ Recently, the city of Bengaluru has become the first city in India to join the 'World Cities Culture Forum' .
(हाल ही में बेंगलुरु शहर ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम’ में शामिल होने वाला भारत का पहला शहर बना है।)
➼ Recently, the US has announced a $345 million military aid package for Taiwan.
(हाल ही में अमेरिका ने ‘ताइवान देश के लिए 345 मिलियन डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है।)
➼ Recently, 'Bal Shramik Vidya Yojana' will be expanded in the state government of Uttar Pradesh.
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ का विस्तार किया जाएगा।)
➼ Recently England cricketer 'Stuard Broad' has announced his retirement from international cricket.
(हाल ही में इंग्लैंड के क्रिकेटर ‘स्टुअर्ड ब्रॉड’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।)
➼ Recently ' Ritesh Chauhan' has assumed additional charge as MD of National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India (NAFED).
(हाल ही में ‘रितेश चौहान’ ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के MD के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया गया है।)
➼ Recently a $295 million loan agreement has been signed between the state of Bihar and the Asian Development Bank (ADB).
(हाल ही में बिहार राज्य और एशियाई विकास बैंक (ADB) के बीच 295 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।)
➼ Recently a $200 million loan agreement has been signed by the Asian Development Bank (ADB) for the expansion of urban services of the ' Rajasthan' state government.
(हाल ही में ‘राजस्थान’ राज्य सरकार की शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।)
➼ Recently, the famous French writer 'Milan Kundera' has passed away at the age of 94.
(हाल ही में प्रसिद्ध फ्रांसीसी लेखक ‘मिलान कुंडेरा’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)
➼ Recently Gujarat state government has completed the 'Saurashtra Narmada Avtaran Irrigation Scheme' (SAUNI) scheme.
(हाल ही में गुजरात राज्य सरकार ने ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना’ (SAUNI) योजना को कंप्लीट किया है।)
➼ Recently Prime Minister Narendra Modi has inaugurated 'SemiconIndia' in the state of Gujarat.
(हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य में ‘सेमीकॉनइंडिया’ का उद्घाटन किया है।)
➼ Recently, writer ' Shankari Chandran' has been awarded Australia's highest literary honor 'Miles Franklin' Literary Award 2023.
(हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ‘माइल्स फ्रैंकलिन’ साहित्य पुरस्कार 2023 से लेखिका ‘शंकरी चंद्रन’ को सम्मानित किया गया है।)