✅ सभी परीक्षाओं के लिये अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।
उत्तर - 10 दिसम्बर
Q. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।
उत्तर - असम
Q. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।
उत्तर - सन्तोष यादव
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।
उत्तर - एनी बेसेंट
Q. जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है ।
उत्तर - उत्तरांचल
Q. सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ।
उत्तर - महमूद गजनवी
Q. दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे ।
उत्तर - देविका रानी
Q. 'U.N.O' की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर -1945 ई. में
Q. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है ।
उत्तर - सूती कपड़े का
Q. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
उत्तर - दलहन
Q. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ?
उत्तर - उत्तर रेलवे
Q. दल-बदल कानून कब पारित हुआ ?
उत्तर - 1985 ई. में
Q.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?
उत्तर - राजस्थान
Q. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।
उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान
Q. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?
उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य