29 July 2023 Current Affairs in English & Hindi




➼ Recently 'TV Narendran' has taken over as the MD & CEO of Tata Steel.
हाल ही में ‘टीवी नरेंद्रन’ ने टाटा स्टील के MD और CEO के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

➼ Recently 'Uttar Pradesh' state government will increase the retirement age of doctors to 65 years.
हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करेगी।

➼ Recently 'Phangnon Konyak' is the first woman member from Nagaland to preside in the Rajya Sabha.
हाल ही में ‘फांगनोन कोन्याक’ राज्यसभा में अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला सदस्य है।

➼ Recently Nagaland has been officially declared as a 'lumpy skin disease positive' state.
हाल ही में नागालैंड को आधिकारिक तौर पर ‘लम्पी स्किन डिजीज पॉजिटिव’ राज्य घोषित किया गया है।

➼ Recently 'Dr. Thani Al Zeyoudi has been elected as the President of the 13th Ministerial Conference of WTO.
हाल ही में ‘डॉ. थानी अल जायोदी’ को WTO के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

➼ Recently Kamaljit has won the gold medal in  'ISSF Junior Shooting World Championship 2023' .
हाल ही में कमलजीत ने ‘ISSF जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप 2023’ में गोल्ड मेडल जीता है।

➼ Recently 'BRICS Urbanization Forum' will be organized in South Africa.
हाल ही में ‘BRICS शहरीकरण फोरम’ का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जाएगा।

➼ Recently famous Punjabi singer 'Surinder Shinda' has passed away at the age of 64. 
हाल ही में मशहूर पंजाबी गायक ‘सुरिंदर शिंदा’ का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 

➼ Recently Russia has banned sex change and transgender marriage.
हाल ही में ‘रूस’ ने लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगाया है।

➼ Recently Punjab State Government has signed MoU with 'BCElPL' .
हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने ‘BCElPL’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
Previous
Next Post »