09 जुलाई 2023 Daily Current Affairs




Recently Union Defense Minister Rajnath Singh has launched 'Single Window NCC Cadets'.
(
हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘सिंगल विंडो NCC कैडेटों’ का शुभारंभ किया है।

Recently the 67th convention of 'Travel Agents Association of India' (TAAI) will be held in 'Colombo'.
(
हाल ही में 67वां ‘ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (TAAI) का सम्मेलन ‘कोलंबो’ में आयोजित किया जाएगा।)

Recently, the men's team of Netherlands country has won the title of 'FIH Hockey Pro League'.
(
हाल ही में नीदरलैंड देश की पुरुष टीम ने ‘FIH हॉकी प्रो लीग’ का खिताब जीता है।)

Recently India's first 'Vedic Theme Park' has been inaugurated in the state of Uttar Pradesh.
(
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में भारत के पहले ‘वैदिक थीम पार्क’ का उद्घाटन किया गया है।)

Recently 'Haryana' state government has announced a monthly pension of Rs 2750 for bachelors and widowers.
(
हाल ही में ‘हरियाणा’ राज्य सरकार ने कुंवारों और विधुरों के लिए 2750 रुपये की मासिक पेंशन की घोषणा की है।)

Recently the Union External Affairs Minister has gone on an official visit to the country 'Tanzania'.
(
हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री ‘तंजानिया’ देश की आधिकारिक यात्रा पर गए है।)

Recently the Reserve Bank of India (RBI) has appointed 'P Vasudevan' as the new Executive Director.
(
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘पी वासुदेवन’ को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।)

Recently Bharat pe has appointed 'Pankaj Goyal' as its new Chief Technical Officer (CTO).
(
हाल ही में Bhart pe ने ‘पंकज गोयल’ को अपना नया चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया है।)

Recently 'Krishna Mishra' has taken over as the new CEO of FPSB India.
(
हाल ही में ‘कृष्णा मिश्रा’ ने FPSB इंडिया के नए CEO के रूप में पदभार ग्रहण किया है।)

Recently, Bangladesh cricketer 'Tamim Iqbal' has withdrawn the announcement of his retirement from international cricket.
(
हाल ही में बांग्लादेश के क्रिकेटर ‘तमीम इकबाल’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा वापस ले ली है।)

Recently 'Sheo Kumar Singh' has taken over as the new acting chairman of NGT.
(
हाल ही में ‘शेओ कुमार सिंह’ ने NGT के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।)

Recently the Indian Navy has started an 'outreach programme' in Ladakh.
(
हाल ही में भारतीय नौसेना ने लद्दाख में ‘आउटरीच कार्यक्रम’ शुरू किया है।)

Recently Piramal Finance has opened its first all women branch in Kochi, Kerala.
(
हाल ही में ‘पीरामल फाइनेंस’ ने कोच्चि, केरल में पहली महिला शाखा ओपन की है।)

Recently Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of 10 new projects in the state of 'Chhattisgarh'.
(
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘छत्तीसगढ़’ राज्य में 10 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।)

Recently the famous 'painter Namboothiri' of Malappuram, Kerala has passed away at the age of 98.
(
हाल ही में मलप्पुरम,केरल के प्रसिद्ध ‘चित्रकार नंबूथिरि’ का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)

Recently 'Mera Bill Mera Adhikar Yojana' has been launched in the state of Haryana.
(
हाल ही में हरियाणा राज्य में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार योजना’ का शुभारंभ किया गया है।)

Recently 'Neerja Prabhakar' has taken over as the chairperson of the Research Advisory Committee of ICAR.
(
हाल ही में ‘नीरजा प्रभाकर’ ने ICAR की अनुसंधान सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।)

Recently 'Kartiki Gonsalves' has been awarded the 'Elephant Family Environment' award by the United Kingdom.
(
हाल ही में यूनाइटेड किंगडम द्वारा ‘कार्तिकी गोंजाल्विस’ को ‘हाथी परिवार पर्यावरण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।)

Recently the first edition of 'Global Chess League' will be organized in Dubai.
(
हाल ही में ‘ग्लोबल शंतरज लीग’ के पहले संस्करण का आयोजन दुबई में आयोजित किया जाएगा।)

Recently the first 'International Green Hydrogen Conference' has been inaugurated in New Delhi.
(
हाल ही में नई दिल्ली में प्रथम ‘अंतरराष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन सम्मेलन’ का उद्घाटन किया गया है।)
Previous
Next Post »