Daily Current Affairs




➼ हाल ही में SIPRI की ईयर बुक 2023 के अनुसार दुनिया में सर्वाधिक परमाणु वाला देश ‘रूस’ है।

➼ हाल ही में डिजिटल पेमेंट के मामले में ‘भारत’ दुनिया में शीर्ष स्थान पर है।

➼ हाल ही में ललिता नटराजन को ‘बाल श्रम उन्मूलन 2023’ के लिए ‘इक़बाल मसीह’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ हाल ही में फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की सूची के अनुसार ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ की 45वीं रैंक है।

➼ हाल ही में ओडिशा राज्य में कृषि त्यौहार ‘रजो’ मनाया गया है। 

➼ हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ हाल ही में EVOLVE मिशन ‘सिडबी’ ने लॉन्च किया है। 

➼ हाल ही में ‘नागालैंड’ राज्य में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का उप कार्यालय खोला गया है।

➼ हाल ही में 14 जून को ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ मनाया गया है।

➼ हाल ही में ‘अमेरिकी सीनेट पैनल’ ने चीन देश को विकासशील राष्ट्र का दर्जा देने की मंजूरी दी है। 

➼ हाल ही में ‘मध्यप्रदेश’ राज्य सरकार ने ई-स्कूटी योजना को मंजूरी दी है।

➼ हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट ‘Spare the Air’ के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर बेंगलुरू है।

➼ हाल ही में भारतीय नौसेना के चौथे सर्वे वैसल लार्ज युद्धपोत ‘संशोधक’ को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में लॉन्च किया गया है।

➼ हाल ही में FSSAI के द्वारा असम राज्य के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्रदान किया गया है।

➼ हाल ही में NTA के नए महानिदेशक ‘सुबोध कुमार सिंह’ बने हैं। 

➼ हाल ही में तमिलनाडु के चन्नेई में ‘स्क्वैश विश्वकप’ का उद्घाटन किया गया है। 

➼ हाल ही में NHPC के निदेशक के रूप में श्री ‘उत्तम लाल’ ने पदभार ग्रहण किया है।

➼ हाल ही में CNG से संचालित देश की पहली टॉय ट्रेन ‘राजस्थान’ राज्य में शुरू की गई है। 

➼ हाल ही में ‘वैश्विक दासता सूचकांक 2023’ में 160 देशों को शामिल किया गया है।

➼ हाल ही में ‘अंडर- 17 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2023’ में भारत देश ने कूल 24 मेडल जीते हैं।

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Previous
Next Post »