NEET/PHYSICS/CHEMISTRY/BIOLOGY_science
Q 1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है ?
Ans. रक्त से
Q 2. RB फैक्टर के खोजकर्ता ?
Ans. लैंड स्टीनर एवं वीनर
Q 3. रक्त चाप नियंत्रित होता है ?
Ans. एड्रिनल ग्रन्थि से
Q 4. रक्त को शुद्ध करता है ?
Ans. वृक्क (Kidney)
Q 5. रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है ?Ans. डायलेसिस
Q 6. मूत्र का निर्माण होता है ?
Ans. वृक्क में
Q 7. वृक्क (Kidney) का भार होता है ?Ans. 150 gm
Q 8. मानव गुर्दे (Kidney) में बनने वाली पथरी बनी होती है ?
Ans. कैल्सियम ऑक्जेलेट की
Q 9. रक्त (क्षारीय) का pH मान होता है ?Ans. 7.4
Q 10. रक्तदाब मापने वाला यंत्र है ?
Ans. स्फिग्नोमैनोमीटर
Q 11. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तन्त्र का अध्ययन किया था ?
Ans. विलियम हार्वे ने
Q 12. शरीर से हृदय की ओर रक्त ले जानेवाली रक्तवाहिनी कहलाती है ?
Ans. शिरा
Q 13. हृदय से शरीर की ओर रक्त ले जानेवाली रक्तवाहिनी कहलाती है ?
Ans. धमनी
Q 14. हृदय की धड़कन का नियंत्रक है ?Ans. पेसमेकर
Q 15. जराविक-7 है ?
Ans. कृत्रिम हृदय
Q 16. शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन ?Ans. रक्त द्वारा
Q 17. पित्त होता है ?
Ans. पीले-हरे रंग का क्षारीय द्रव
Q 18. पित्त (Bile) का pH मान होता है ?Ans. 7.7
Q 19. पित्त स्त्रावित होता है ?
Ans. यकृत द्वारा
Q 20. यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए भंडारित रहता है ?
Ans. विटामिन-A
Share जरूर करें ‼️....