विवाह से संबंधित संस्कार/ रीति रिवाज/ रस्मे

👉विवाह के संस्कार-


1. बरी पड़ला

2. पहरावणी/ रंगबरी (समठुणी)

3. सामेला/ मधुपर्क (गोरवा लेना)

4. बढ़ार

5. बिनोटा

6. हथलेवा/ पाणिग्रहण संस्कार

7. हलदायत की पूजा/ गणेश पूजा

8. औलंदी

9. पैसारो

10. मुकलावा/ गोना

11. चवरी छाना

12. रीत

13. सोटा-सोटी

14. सिंजारा

15. रियाण

16. लीला मोरिया


👉बरी पड़ला-

➯वर पक्ष की तरफ से वधु के लिए वस्त्र एवं मिठाई भेजना ही बरी पड़ला कहलाता है।


👉पहरावणी/ रंगबरी (समठुणी)-

➯बारात विदाई (समठुणी) के समय वधु के पिता द्वारा प्रत्येक बाराती को उपहार स्वरूप भेंट प्रदान करना ही पहरावणी/ रंगबरी कहलाता है!


👉सामेला/ मधुपर्क-

➯वधु का पिता अपने सगे संबंधियों के साथ बारात की अंगुवानी करना या स्वागत करना (गोरवा लेना) ही सामेला/ मधुपर्क कहलाता है।


👉बढ़ार-

➯सामूहिक प्रीतिभोज ही बढ़ार कहलाता है।


👉बिनोटा-

➯वर वधु के पैरों की जूतियां को बिनोटा कहते है।


👉हथलेवा/ पाणिग्रहण-

➯फेरो के मंडप में वर व वधु के हाथ मिलाना ही हथलेवा/ पाणिग्रहण संस्कार कहलाता है।


👉हलदायत की पूजा/ गणेश पूजा-

➯वर व वधु को पिठी लगना या वर व वधु का बाण/बान बैठाना ही हलदायत की पूजा/ गणेश पूजा कहलाता है।


👉औलंदी-

➯वधु जब पहली बार अपने ससुराल आती है उस समय वधु के साथ आने वाला वधु का भाई या रिश्तेदार ही औलंदी कहलाता है।


👉पसारो-

➯वधु जब पहली बार ससुराल आती है तो घर के मुख्य दरवाजे पर सात थाली (6 थाली व 1 कचोला) रखी जाती है, वर इन थालियों को इधर-उधर करता है तथा वधु इन थालियों को इकठा करती है इसी परम्परा को ही पैसारो कहते है।


👉मकलावा/ गोना-

➯अवयस्क विवाहित कन्या को वयस्क हो जाने पर उसे ससुराल भेज जाता है इसी परम्परा को ही मुकलावा/ गोना कहते है।


👉चवरी छाना-

➯फेरो के मंडप को चवरी छाना कहा जाता है।


👉रीत-

➯गोद भराई की रस्म को रीत कहते है।


👉सोटा-सोटी-

➯विवाहोपरान्त दूल्हा व दुल्हन के द्वारा लकड़ी (सोटी) से खेले जाने वाला खेल ही सोटा-सोटी कहलाता है।


👉सिंजारा-

➯वह पर्व (त्योहार) जिसमें पुत्री एवं पुत्रवधु के लिए साड़ी, श्रृंगार सामग्री व मिठाई आदि भेजे जाते है सिंजारा कहलाता है।


👉रियाण-

➯पश्चिमी राजस्थान में विवाह के दुसरे दिन अफीम पिलाकर मेहमानों का सम्मान करना रियाण कहलाता है।


👉लीला मोरिया-

➯लीला मोरिया आदिवासियों की वैवाहिक रस्म है।


Previous
Next Post »