राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण



▪️डेजर्ट फेस्टिवल : जैसलमेर मिस डेजर्ट : गणपत (पाली) मिस मूमल : गरिमा (बीकानेर)

▪️गरीबों को सस्ते में मिलेंगे 7091 आवास

जयपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में अफोर्डेबल आवासीय योजनाओं के खाली पड़े बहुमंजिला आवास (भूतल तीन मंजिला) को किराए पर देने की तैयारी तेज कर दी है। ऐसे आवास ईडब्ल्यूएस वर्ग को 200 रुपए और एलआईजी को 300 रुपए प्रति माह किराए पर दिए जा सकेंगे। ऐसे आवास स्थानीय निकायों के माध्यम से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। यदि आवंटी 10 वर्ष तक उसी आवास में रहता है और वह आवास लागत की बाकी राशि जमा कराता है तो उसे मालिकाना हक भी दे दिया जाएगा।

▪️राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट सूरतगढ़ है तथा उत्पादन क्षमता छबड़ा, बारा की है

▪️महात्मा गांधी स्कूल्स (RBSE) जून, 2019 में जिला मुख्यालय से की गई थी शुरुआत अब तक 1700+ स्कूल्स किए जा चुके है स्थापित अब 5000 से अधिक आबादी वाले सभी गांव/शहर में स्थापित किए जाएंगे इस प्रकार के स्कूल्स

▪️बीकानेर हाउस : नई दिल्ली मुख्य सचिव उषा शर्मा ने किया स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन जहां स्थापत्य कला को किया गया है प्रदर्शित

▪️"याया त्सो झील" जैव विविधता अधिनियम के तहत लद्दाख का पहला जैव विविधता विरासत स्थल घोषित।

▪️"इंदौर" हरित बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय बना

▪️"बार्ड (Bard)" गूगल का एआई चैटबॉट सर्विस।

▪️राज्य का पांचवा टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मिल चुकी है सैद्धांतिक मंजूरी जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन मासलपुर (करौली) और सरमथुरा (धौलपुर) के जंगलों को जोड़ा जाएगा। नए टाइगर क्षेत्र का कुल क्षे. 1058 वर्ग किलोमीटर होगा।

▪️राजस्थान डेल्फिक खेल जयपुर में होंगे आयोजित कला और संस्कृति में ऐसे खेलों का आयोजन करने वाला पहला राज्य बन जाएगा राजस्थान

▪️हाइब्रिड बिजली संयंत्र तीसरा संयंत्र हो चुका है शुरू कुल क्षमता: 1440 MW दुनिया का सबसे बड़ा विंड सोलर हाइब्रिड पॉवर बिजली उत्पादक ग्रुप

▪️पीएम कौशल विकास योजना कौशल ट्रेनिंग देने में राजस्थान का देश में पांचवा स्थान

▪️सीएम लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना उद्योग और वाणिज्य मंत्री शंकुतला रावत द्वारा 01 दिसंबर को किया गया है लॉन्च 15 लाख तक की गाड़ी लेने पर 10% या 60K तक का दिया जाएगा अनुदान 18-45 वर्ष के युवा उठा सकेंगे लाभ  टाटा, महिंद्रा और लीलैंड से ही खरीदना होगा वाहन

▪️न्यायाधीश संदीप मेहता

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश में हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश पद पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व नहीं होने का हवाला देकर राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। उनको गुवाहाटी हाईकोर्ट का सीजे बनाने की सिफारिश की है।

▪️राजस्थानी फिल्म 'नानेरा' महाराष्ट्र में आयोजित अजंता एलोरा समारोह के आठवें संस्करण में फिल्म ने जीता गोल्डन कैलाश अवार्ड मूवी ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार भी किया अपने नाम

▪️गौशाला जनसहभागिता योजना  प्रथम चरण में 1500 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा पशु स्थलों का संचालन 90:10 के अनुपात में राज्य सरकार और कार्यकारी एजेंसी करेगी राशि वहन

▪️गुड़गांव के सोहना से दौसा जिले के बड़का पाड़ा तक जो 228 किलोमीटर मार्ग हुआ शुरू, राजस्थान में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 373 किलोमीटर है। एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद ही अब जयपुर से दिल्ली का सफर अब 3 घंटे का रह जाएगा, साथ ही दौसा से दिल्ली का सफर महज 2 घंटे के आस पास ही रहने वाला है।
Previous
Next Post »