Daily Current Affairs




Q.1. हाल ही में 'नेशनल बेडमिन्टन चैंपियनशिप' का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
अनुपमा उपाध्याय

Q.2. हाल ही में आयी Moody's की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?
5.5%

Q.3. हाल ही में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की G-20 बैठक कहाँ शुरू हुयी है? 
गुरुग्राम

Q.4. हाल ही में किसे PIB का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
राजेश मल्होत्रा

Q. 5. हाल ही में GSM एसोसिएशन द्वारा किस देश को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है ?
भारत

Q.6. हाल ही में गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने रसायन व्यवसाय के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
विशाल शर्मा

Q.7. हाल ही में किसने चंद्रमा मिशन के लिए अपने राकेट के क्रायोजनिक इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
ISRO

Q.8. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री 8वे रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे ?
इटली

Q.9. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 83.7% यूरेनियम के कण पाये गये हैं ?
ईरान

Q.10. हाल ही में पश्चिमी नौसेना के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार किसने संभाला है ? 
दिनेश के त्रिपाठी

Q.11. हाल ही में किस देश का डीकिन विश्वविद्यालय GIFT शहर में अपना परिसर स्थापित करेगा ?
ऑस्ट्रेलिया

Q.12. हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया गया है ?
01 मार्च

Q.13. हाल ही में कौन दूसरे ‘B20 कार्यक्रम' की मेजबानी कर रहा है ?
आइजोल

Q.14. हाल ही में 'बोला टिनुबु' किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
नाइजीरिया 

Q. 15. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है ?
गोवा
Previous
Next Post »