राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण
▪️G20 Summit: Jodhpur 02 फरवरी को प्रस्तावित है बैठक विशेष तथ्य: पहली बैठक दिसंबर माह में हुई थी उदयपुर में आयोजित तीसरी बैठक जयपुर में है प्रस्तावित
▪️कंपोजिट रीजनल सेंटर जामडोली, जयपुर में स्थापित दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित प्रदेश में इस तरह का पहला सेंटर विशेष: बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय भी जामडोली, जयपुर में किया जा रहा है स्थापित
▪️राज्य स्तरीय ड्रोन तकनीक जोशीवास, जोबनेर (जयपुर) में किया गया सजीव प्रदर्शन 2 वर्षों में 1500 ड्रोन कस्टम हायरिंग केंद्रों पर उपलब्ध कराए जायेंगे - कृषि मंत्री, लालचंद कटारिया
▪️विश्व आर्थिक मंच की 53वीं बैठक-दावोस ,स्विट्ज़रलैंड
▪️राज्य में प्रथम कंपोजिट रीजनल सेंटर जयपुर के जामडोली में
राजस्थान में दिव्यांग जनों को विभिन्न सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में प्रथम कंपोजिट रीजनल सेंटर जयपुर के जामडोली में स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बीच समझौता-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
▪️चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
देश में आम नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा में राजस्थान सबसे आगे है। राजस्थान की 90 प्रतिशत आबादी पहली बार सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में कवर हो चुकी है। 1.38 करोड़ परिवारों के चिरंजीवी कार्ड बनाए जा चुके हैं।
▪️गीतकार इरशाद कामिल को प्रतिष्ठित श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवॉर्ड-2023
नादान परिंदे, तुमसे से ही दिन होता है, अगर तुम साथ हो जैसे सुपरहिट गाने लिखने वाले मशहूर गीतकार इरशाद कामिल को प्रतिष्ठित श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवॉर्ड-2023 दिया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 22 जनवरी को उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा। अवॉर्ड के रूप में एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
▪️राजस्थान में सबसे कम 4.6% बच्चे ट्यूशन के भरोसे
निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 31% बच्चे निजी ट्यूशन पर निर्भर हैं। बिहार में ऐसे बच्चे 71.5% और प. बंगाल में 74% हैं, जो देश में सर्वाधिक है। राजस्थान में सबसे कम 4.6% बच्चे ट्यूशन के भरोसे हैं। अनुएल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2022 में ये आंकड़े सामने आए हैं। 616 जिलों में 19,060 गांवों के 7 लाख बच्चों पर किए गए सर्वे में ये नतीजे आए।
▪️कैमल फेस्टिवल : बीकानेर
▪️29वां संस्करण : Jan. 2023
▪️मिस्टर बीकाणा: रविंद्र जोशी
▪️मिस मरवण: कोमल सिद्ध
▪️चोटिल खिलाड़ियों की सर्जरी निःशुल्क सर्जरी के लिए राजस्थान क्रीड़ा परिषद् ने जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी के बाद अब अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के साथ भी किया हैं समझौता
▪️जालोर : "मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान" कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर श्री निशांत जैन के निर्देश में
▪️तारबंदी के नए नियम
अब किसान तारबंदी में 6 होरिजेंटल एवं 2 डायगोनल वायर के स्थान पर 5 होरिजेंटल व 2 डायगोनल तार लगा सकेंगे एवं अब 10 फीट के बजाय 15 फीट की दूरी पर पिलर लगा सकेंगे।