Q.1 1857 की क्रांति के दौरान पूर्बिया राजपूत किस छावनी से सम्बन्धित थे ?
उत्तर — एरिनपुरा
Q.2 1857 के संग्राम के दौरान निम्बाहेड़ा में कर्नल जेक्सन का मुकाबला करने वाला व्यक्ति कौन था ?
उत्तर — ताराचंद पटेल
Q.3 1857 की क्रांति के संदर्भ में तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न ही प्रथम है, न ही राष्ट्रीय है और न ही स्वतंत्रता का संग्राम है यह कथन है ?
उत्तर — आर.सी. मजूमदार
Q.4 1857 के संग्राम पर लिखित पुस्तक ‘1857’ किसकी है ?
उत्तर — एस.एन. सेन
Q.5 The first War of indian Independence पुस्तक किनकी है ?
उत्तर — वी.डी. सावरकर
Q.6 1857 के संग्राम को ‘सभ्यता व बर्बरता के मध्य संघर्ष’ कहा ?
उत्तर — टी.आर. होम्स
Q.7 1857 के विद्रोह को धर्मांध लोगों व इसाइयों के विरूद्ध युद्ध कहा ?
उत्तर — एल.ई.आर. रीज
Q.8 पुस्तक ‘माझा प्रवास’ के लेखक है ?
उत्तर — विष्णु भट्ट गोडसे
Q.9 1857 के संग्राम को जन विद्रोह किसने कहा है ?
उत्तर — एस.बी. चौधरी
Q.10 1857 के संग्राम को सैनिक विद्रोह किसने कहा है ?
उत्तर — लाॅरेन्स व सीरे ने
Q.11 पुस्तक ‘the great rebilion’ किसकी है ?
उत्तर — अशोक मेहता
Q.12 1857 के विद्राह को भारत का राष्ट्रीय विद्राह किसने कहा ?
उत्तर — बी. डिजरायली
Q.13 रियासतकालीन राजस्थान में राजा के प्रत्यक्ष नियंत्रण वाली भूमि को कहते थे ?
उत्तर — खालसा भूमि
Q.14 रियासतकालीन राजस्थान में जागीरदार के नियंत्रण वाली भूमि को कहते थे?
उत्तर — जागीर भूमि
Q.15 रेख से क्या आशय है ?
उत्तर — भूमिकर
Q.16 लाटा से क्या आशय है ?
उत्तर — साफ अनाज का बँटवारा
Q.17 कूंता से क्या आशय है ?
उत्तर — खड़ी फसल का बँटवारा
Q.18 गढ़ के निर्माण व मरम्मत हेतु दो रूपये प्रति घर से वसूलना कौनसा लाग था ?
उत्तर — कमठा कर
Q.19 ठकुराइन द्वारा नया चूड़ा पहनने पर काश्तकारों से वसूला जाने वाला कर था ?
उत्तर — चूड़ा लाग
Q.20 श्रमजीवी जातियों से वसूली जाने वाली लाग थी ?
उत्तर — खरड़ा लाग