* जलियांवाला बाग हत्याकांड पंजाब के अमृतसर में हुआ था
* जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना 13 अप्रैल 1919 को हुआ था
* जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना अमृतसर कांड के नाम से भी जाना जाता है
* इस कांड में जनरल डायर ने हजारों लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलवाया था
* इस घटना में हजारों लोगों की मौत और 2000 से अधिक लोग घायल हुए थे
* ब्रिटिश राज के अभिलेखों के अनुसार इस कांड में 200 लोग घायल हुए और 379 लोग शहीद हुए
* जलियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोग मरे इसका सही अंदाजा किसी को नहीं कुछ लोगों के आंकड़े
> पंडित मदन मोहन मालवीय के अनुसार करीब 1300 लोग मरे
> स्वामी श्रद्धानंद के अनुसार मरने वालों की संख्या 1500 से अधिक थी
> अमृतसर के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉक्टर स्मिथ के अनुसार करीब 1800 लोग मारे गए थे
* इस घटना में 90 ब्रिटिश सैनिकों ने अंधाधुंध हजारों गोलियां चलाई थी
* जलियांवाला बाग में करीब 10 मिनट तक गोलियां चलाई गई थी
* ज्यादातर गोलियां दरवाजों की तरफ चलाई गई थी ताकि कोई जिंदा बाहर ना जा सके
* इन गोलियों के निशान आज भी जलियाबाग की दीवारों पर देखी जा सकती है
* गोलियों से बचने के लिए लोग एकमात्र कुएं में कूद पड़े थे
* कुए से 120 लाशें निकाली गई थी
* इस घटना के समय जलियांवाला बाग में करीब 5000 लोग मौजूद थे
* इस घटना में 41 नाबालिग बच्चों और एक 6 सप्ताह के बच्चे का भी निधन हुआ था
* कई विशेषज्ञ की मानें तो जलियांवाला बाग की घटना की वजह से हमें आजादी मिली
* क्योंकि इस घटना ने हिंदुस्तानियों में अंग्रेजो के खिलाफ आग बढ़ा दी
* इस घटना ने भगत सिंह जैसे नव युवकों के अंदर देश की लड़ाई में नया जुनून पैदा की
* इस घटना से पहले ही अमृतसर में मार्शल लॉ लगाया गया था जिससे लोग बेखबर थे
* जलियांवाला बाग की घटना बैसाखी जैसे शुभ दिन को हुई थी
* जलियांवाला बाग कभी जलली नामक आदमी की संपत्ति थी
* इस घटना के समय शहर में कर्फ्यू लगा दी गई थी और सभी अस्पताल बंद थी
* यह घटना रौलेट एक्ट के विरोध के कारण हुआ था जिसके अनुसार अंग्रेज अपने विरोधियों को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकते थे
* 13 मार्च 1940 को लंदन में महान स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह ने जनरल डायर को मारकर इस हत्याकांड का बदला लिया
* 1997 में महारानी एलिजाबेथ ने यहां के स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी
* 2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन यहां आए और इसे ब्रिटिश इतिहास में शर्मनाक बताया।