📌 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व होम्योपैथी दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है।
• जिस भारतीय अभिनेता को पर्यावरण संरक्षण के लिए गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फॉउंडेशन से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है ➛ अक्षय कुमार
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है ➛ ओडिशा
• विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 10 अप्रैल
• जकार्ता एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाली भारत की महिला धावक दुती चंद को जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य के ‘वीरानी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा ➛ छत्तीसगढ़
• मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) जिस दिन मनाया जाता है ➛12 अप्रैल
• आईपीएल में मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद जो टीम 100वीं जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी है ➛ कोलकाता नाइट राइडर्स
• पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए जिस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ➛ सोनू सूद
• हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली जिस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है ➛ रेमडेसिविर
• 14 लेन वाला देश का पहला एक्सप्रेस वे कौन बना ➛ दिल्ली-मेरठ (इस एक्सप्रेस को NH-24 से जोड़कर सीधे NH-58 में मिलाया गया है)।
• ब्रिटेन में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले किस सम्राट का निधन हाल ही में हो गया ➛ प्रिंस फिलिप
• वुमन इंस्पायर अवार्ड 2021 पाने वाली हरियाणा की पहली महिला कौन बनी ➛ डॉ. उमा कुमारी शाह
• किस राज्य सरकार ने किराया और किरायेदारी समझौतों को विनियमित करने के लिए एक अध्यादेश को हाल ही में मंजूरी दी ➛ उत्तर प्रदेश
✓ अधिनियम 1972 को निरस्त करते हुए उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन अध्यादेश, 2021 को लागू किया गया।
✓ अध्यादेश 2021 के तहत मकान मालिक घरेलू तौर पर सालाना सिर्फ 5 परसेंट ही किराया बढ़ा सकते है, कमर्शियल के लिए ये बढ़ोतरी 7% परसेंट होगी।
• सोमालिया में भारत के अगले राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ➛ वीरेंद्र कुमार पॉल
• भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ➛ संजीव कुमार
• एक्जाम वॉरियर्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ➛ नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
• 17 वें बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक 2021 की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की जाएगी ➛ श्रीलंका
✓ यह वर्ष 1997 में बैंकॉक घोषणा के माध्यम से अस्तित्व में आया।
✓ इसके 7 सदस्यों में- बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और म्याँनमार शामिल है।
✓ इसका सचिवालय ढाका, बांग्लादेश में स्थित है।
✓ वर्तमान में भूटान के तेनजिन लेक्फेल बिम्सटेक के महासचिव है।
• वीवो (Vivo) कंपनी ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ➛ विराट कोहली
• हाल ही में फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ पर बैन लगा दिया ➛ पाकिस्तान (वर्तमान में फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो है। फीफा का मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड में है)।