UPSC NDA Result 2020

  


UPSC NDA result 2020 : एनडीए फाइनल परीक्षा परिणाम जारी, 533 उम्मीदवार सफल।

UPSC NDA result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने आज यानी कि 6 मार्च 2021 को एनडीए फाइनल परीक्षा का परिणाम 2020 जारी कर दिया है। आयोग ने एनडीए परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। ऐसे में एनडीए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर रोल नंबर और सभी डिटेल्स एंटर करने के बाद नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


 UPSC NDA result 2020 : एनडीए फाइनल परीक्षा रिजल्ट ऐसे करें चेक।


यूपीएससी एनडीए फाइनल परीक्षा की परिणाम जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/पर जाएं। इसके बाद होमपेज से "लिखित परिणाम" टैब पर क्लिक करें। अब यहां “परीक्षा लिखित परिणाम” सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एनडीए परिणाम 2020 पीडीएफ का चयन करें। अब एनडीए 1 2020 परिणाम की जांच करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।


संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद सेवा चयन द्वारा आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर कुल 533 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इन चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने NDA 1 2020 की परीक्षा 6 सितंबर, 2020 को देश भर में आयोजित की गई थी। इस बार कोविड-19 संक्रमण महामारी के चलते NDA 1 और 2 के लिए एक आम परीक्षा आयोजित की गई थी।


उम्मीदवार ध्यान रखें कि आधिकारिक पोर्टल पर अंक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसके बाद लिंक को डिक्टीवेट कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवार सावधानी पूर्वक पहले रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करके रख लें। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करते रहने की सलाह दी जाती है। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए इंडियन आर्मी एयरफोर्स और नेवी में भर्तियां की जाती हैं।

Previous
Next Post »