REET 2021.. आज के फैसले के अनुसार महत्वपूर्ण संशोधन व दिशा निर्देश...
1. अभ्यर्थी दिनांक 19.02.2021 तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे व दिनांक 20/02/2021 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे..
.
2. जिन विद्यार्थियों ने 4 फरवरी तक फीस डिपोजिट करवा दी थी.. वे.. 8 फरवरी तक फॉर्म भर सकता हैं..
.
3. B.Ed कैंडिडेट्स व जिन विद्यार्थियों ने NIOS से D.El.Ed किया हुआ है वे 09.02.2021 से 19.02.2021 तक लेवल 1 के लिए अप्लाई कर सकेंगे.. B.Ed कैंडिडेट 200 का अतिरिक्त शुल्क देकर अपना पंजीकरण दोनों लेवल के लिए संशोधित कर सकते हैं..
.
4. जिन विद्यार्थियों ने किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं किया है वे 09 फरवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं..
.
5. जिन विद्यार्थियों के आवेदन पत्र में त्रुटि हुई है वे दिनांक 22 फरवरी 2021 से 25 फरवरी 2021 तक संशोधन कर सकते हैं..
जिन्होंने अप्लाई नहीं किया कर देवें.... क्योंकि अब डेट नहीं बढ़ेगी..