Current Affairs 03 February 2021


Q.1. भारतीय तट रक्षक दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 01 फरवरी


Q.2. स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है ?

Ans. कर्नाटक


Q.3. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय रेशम मेला के आठवें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ?

Ans. स्मृति ईरानी


Q.4. हाल ही में IAS अधिकारी राजीव रंजन को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?

Ans. तमिलनाडु


Q.5. RBI ने किस राज्य में स्थित शिवम् सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?

Ans. महाराष्ट्र


Q.6.  किस देश ने एक साल के आपातकाल की घोषणा की है ?

Ans. म्यांमार


Q.7. आजादी के बाद पहला पेपरलेस बजट किसने पेश किया है ?

Ans. निर्मला सीतारमण


Q.8. सरकार ने बीमा में FDI की सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?

Ans. 74%


Q.9. आयुष्मान भारत योजना के नए CEO कौन बने हैं ? 

Ans. आर एस शर्मा


Q.10. भारत में राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किसने की है ?

Ans. रामनाथ कोबिंद


Q.11. UV रेज से सैनेटाइज की जाने वाली पहली मेट्रो सेवा कौन बनीं है ?

Ans. लखनऊ मेट्रो

Previous
Next Post »