राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाएं 2020 अति महत्वपूर्ण‼️
इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना
सरकार ने 17 March 2020 को पहल करते हुए इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के तहत पांच साल
में 3 लाख 75 हजार लाभार्थियों पर 225 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है।
यह राशि माता के खाते में अलग-अलग चरणों में निर्धारित शर्ते पूरी करने पर दी जाएगी।
नई महिला नीति 2020 के तहत प्रदेश स्तर पर इस योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी।
प्रदेश के चार जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ में महिलाओं को दूसरी संतान के जन्म पर 6 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इन जिलों में पोषण के संकेतक राजस्थान के औसत की तुलना में कम होने के कारण इन पर विशेष ध्यान देने के लिए इनका चयन किया गया है।
गौरतलब है, कि वर्ष 2018-19 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मातृ वन्दना सप्ताह के समापन समारोह में पश्चिम जोन में अधिकतम लक्ष्य अर्जित करने पर राजस्थान राज्य को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पूरक होगी जो पहले बच्चे के जन्म के लिए ₹5,000 प्रदान करती है।
इस योजना में 100% अंशदान राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।