राजस्थान का एकीकरण ‼️
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पंचम चरण : वृहत्तर राजस्थान ( संयुक्त वृहत्त राजस्थान) 15 मई, 1949 ई.
वृहत्तर राजस्थान - वृहद राजस्थान + मत्स्य संघ ( 18+3 )
सिफारिश - शंकरराव देव समिति की सिफारिश पर मत्स्य संघ को वृहत्तर राजस्थान में मिलाया गया ।
राजधानी - जयपुर
महाराज प्रमुख - भूपालसिंह (मेवाड) ।
राज प्नमुख - मानसिंह द्वितीय (जयपुर) ।
प्रधानमंत्री - हीरालाल शास्त्री (जयपुर) ।
उद्घाटनकर्ता - सरदार वल्लभ भाई पटेल ।