सपेशल REET Exam
जैन धर्म के चौबीसवें एवं अन्तिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कब और कहाँ हुआ था - 540 ई० पू० में, बिहार के वैशाली के निकट कुण्डग्राम में
महावीर के बचपन का नाम - वर्द्धमान
जैन धर्म के चौबीसवें एवं अन्तिम तीर्थंकर तथा प्रवर्तक - महावीर
महावीर की पत्नी का नाम - यशोदा
जैन तीर्थकरों की जीवनी कल्पसूत्र किसके द्वारा रचित है - भद्रबाहु
जैन धर्म के प्रमुख सिद्धान्तों की स्थापना किसने की - पार्श्वनाथ
जैन धर्मग्रन्थों की रचना किस भाषा में हुई - प्राकृत
जैन धर्म के तेइसवें तीर्थंकर - पाश्र्वनाथ
महावीर स्वामी की मृत्यु कहाँ हुई - पावापुरी [बिहार]
कपडे नही पहनते है - दिगम्बर
जैन धर्म के संस्थापक - ऋषभदेव
पहली जैन सभा कब हुई - 322 ईoपूo
जैन धर्म में तीर्थंकर किसे कहा जाता है - जैन धर्म के संस्थापकों एवं प्रवर्त्तकों को
महावीर के पिता किस कुल के सरदार थे - ज्ञात्रक कुल
महावीर ने अपने शिष्यों को कितने गणधरों में विभाजित किया था - 11
जैन धर्म कितने भागो में बंटा है - 2
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का जन्म कहाँ हुआ था - अयोध्या के सूर्यवंश में
महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था - 540 ईoपूo
सफेद कपडे पहनते है - श्वेताम्बर
जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए - 24
महावीर स्वामी की मृत्यु कब हुई - 468 ई०पू०
महावीर ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए - प्राकृत
महावीर के माता एवं पिता का नाम - महावीर की माता का नाम त्रिशला एवं पिता का नाम सिद्धार्थ था।
पहली जैन सभा कहाँ पर हुई - पाटलिपुत्र
प्रथम तीर्थंकर का नाम - ऋषभदेव