राजस्थान : एकीकरण के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 राजस्थान : एकीकरण के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 



Q. 1. वृहत् राजस्थान का महाराज प्रमुख किसे बनाया गया ?

(1) भूपाल सिंह ✔️

(2) फतह सिंह 

(3) राम सिंह 

(4) सवाई मानसिंह द्वितीय 


Q. 2. निम्न में से किसे पूर्व राजस्थान संघ का राजप्रमुख बनाया गया ?

(1) भीम सिंह ✔️

(2) राम सिंह 

(3) कर्ण सिंह 

(4) जैत्र सिंह 


Q. 3. वृहत् राजस्थान का राजप्रमुख किसे बनाया गया ?

(1) राम सिंह 

(2) भवानी सिंह 

(3) सवाई मानसिंह ✔️

(4) बिशन सिंह 


Q. 4. पूर्व राजस्थान संघ की राजधानी किसे बनाया गया ?

(1) डूँगरपुर 

(2) कोटा 

(3) बूँदी ✔️

(4) टोंक 


Q. 5. निम्न में से किसने केन्द्र से हाड़ौती संघ बनाने का प्रस्ताव रखा ?

(1) भीम सिंह ✔️

(2) राम सिंह 

(3) कर्ण सिंह 

(4) जैत्र सिंह 


Q. 6. पूर्व राजस्थान संघ में कौनसी चीफशिफ को मिलाया गया ?

(1) कुशलगढ़ ✔️

(2) नीमराणा 

(3) लावा 

(4) ये सभी 


Q. 7. निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित सरकारी कार्यालयों के साथ सुमेलित कीजिए :

(a) भरतपुर. (1) हाईकोर्ट

(b) जोधपुर. (2) शिक्षा विभाग

(c) बीकानेर. (3) खनिज विभाग

(d) उदयपुर. (4) कृषि विभाग

(1) (a)(4), (b)(2), (c)(3), (d)(1)

(2) (a)(2), (b)(1), (c)(4), (d)(3)

(3) (a)(1), (b)(4), (c)(3), (d)(2)

(4) (a)(4), (b)(1), (c)(2), (d)(3) ✔️


Q. 8. मत्स्य संघ व वृहत् राजस्थान के मिलने से किसका निर्माण हुआ ?

(1) संयुक्त राजस्थान 

(2) पूर्व राजस्थान 

(3) राजस्थान ✔️

(4) वृहत्तर राजस्थान 


Q. 9. संयुक्त राजस्थान के उप राजप्रमुख का पद किसे दिया गया ?

(1) कर्ण सिंह 

(2) भीम सिंह ✔️

(3) राम सिंह 

(4) भूपाल सिंह 


Q. 10. मत्स्य संघ में कौनसी देशी रियासत शामिल नहीं थी ?

(1) अलवर 

(2) करौली 

(3) भरतपुर 

(4) जयपुर ✔️


Previous
Next Post »