★नागौर(60.4 प्रतिशत)
👉वह जिला जहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि(2001-2011) सबसे कम रही
★गंगानगर(-8.6 प्रतिशत)
Q. 1. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष कार्य सहभागिता दर है -
(1) 55% से 58% के बीच
(2) 58% से 61% के बीच
(3) 47% से 50% के बीच
(4) 50% से 53% के बीच ✔
Q. 2. राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा ?
(1) 1901
(2) 1921
(3) 1991 ✔
(4) 2011
Q. 3. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है —
(1) बीकानेर
(2) बाड़मेर
(3) चूरू
(4) जैसलमेर ✔
Q. 4. जनगणना - 2001 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग है —
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) जोधपुर ✔
(4) कोटा
Q. 5. राजस्थान के जिस जिले में अनुसूचित जाति का अनुपात न्यूनतम है, वह है —
(1) दौसा
(2) राजसमंद
(3) डूंगरपुर ✔
(4) बांसवाड़ा
Q. 6. राजस्थान में उच्च जन्म दर का प्रमुख कारण है —
(1) निरक्षरता
(2) निर्धनता
(3) विवाहित महिलाओं का ऊँचा अनुपात
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 7. जनगणना - 2001 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला संभाग है —
(1) जयपुर
(2) उदयपुर ✔
(3) भरतपुर
(4) अजमेर
Q. 8. जनगणना - 2011 के अनुसार जयपुर जिले का जनसंख्या घनत्व है -
(1) 402 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(2) 598 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी ✔️
(3) 518 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(4) 548 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
Q. 9. जनगणना - 2001 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाला संभाग है -
(1) जयपुर ✔️
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) अजमेर
Q. 10. राजस्थान के किस भाग में जनसंख्या घनत्व अधिक है ?
(1) पूर्वी ✔️
(2) पश्चिमी
(3) उत्तरी
(4) दक्षिणी
Q. 11. जनगणना - 2001 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला संभाग है -
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) भरतपुर
(4) जयपुर ✔️
Q. 12. जनगणना - 2001 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग है
(1) अजमेर
(2) कोटा
(3) जोधपुर
(4) जयपुर ✔️
Q. 13. जनगणना - 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है -
(1) डूंगरपुर ✔
(2) राजसमंद
(3) अजमेर
(4) कोटा
Q. 14. जनगणना - 2011 के अनुसार डूंगरपुर जिले का लिंगानुपात है -
(1) 1087
(2) 1057
(3) 1039
(4) 994 ✔
Q. 15. जनगणना - 2011 के अनुसार राजसमंद जिले का लिंगानुपात है -
(1) 1011
(2) 990 ✔
(3) 993
(4) 981
Q. 16. जनगणना - 2011 के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला है -
(1) धौलपुर ✔
(2) जैसलमेर
(3) दौसा
(4) अलवर
Q. 17. जनगणना - 2011 के अनुसार जैसलमेर जिले का लिंगानुपात है -
(1) 805
(2) 811
(3) 852 ✔
(4) 837
Q. 18. जनगणना - 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है -
(1) भरतपुर
(2) दौसा
(3) जयपुर ✔
(4) अजमेर
Q. 19. 1901-2011 की अवधि में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है -
(1) दौसा
(2) कोटा
(3) उदयपुर
(4) धौलपुर ✔
Q. 20. जनगणना - 2011 के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है -
(1) 70 प्रतिशत
(2) 73 प्रतिशत
(3) 75 प्रतिशत ✔
(4) 81 प्रतिशत
Q. 21. सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
सूची - I. सूची - II
( राजस्थान की कुल जनसंख्या. ( प्रमुख आवास क्षेत्र)
में जनजातियों का प्रतिशत, 2011)
(A) 20 प्रतिशत से कम. (i) बाराँ, बूँदी, करौली
(B)20 से 25 प्रतिशत(ii) चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, झालावाड़
(C) 26 से 50 प्रतिशत. (iii) उदयपुर, सिरोही, दौसा
(D) 51 से 80 प्रतिशत. (iv) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, प्रतापगढ़
कूट :
A. B. C. D
(1) ii i. iii iv. ✔
(2) i. ii. iii. iv
(3) i. iv. ii. iii
(4) ii. iv. I. iii
Q. 22. राजस्थान में जनसंख्या प्रवृत्तियों के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-सा / कौन - से कथन सत्य है ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |
(i) राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 1991-2011 के दौरान 9.97 प्रतिशत घटी है |
(ii) राज्य में जनसंख्या का घनत्व 1901-2011 के दौरान छ: गुणा से अधिक बढ़ा है |
(iii) राज्य में लिंगानुपात की प्रवृत्ति 1901-2011 के दौरान एक समान रही है |
(iv) राज्य में साक्षरता दर 1951-2011 के दौरान आठ गुणा से अधिक बढ़ी है |
कूट :
(1) ii और iv ✔
(2) i और ii
(3) iii और iv
(4) i, ii और iv
Q. 23. जनसंख्या विस्फोट की स्थिति में :
(1) जन्म-दर घटती है
(2) मृत्यु-दर घटती है
(3) जन्म-दर व मृत्यु-दर का अन्तर घट जाता है
(4) जन्म-दर व मृत्यु-दर का अन्तर बढ़ जाता है
Q. 24. निम्नांकित में से कौनसा एक युग्म सही है?
जनगणना - 2011
जिला. लिंग - अनुपात
(1) धौलपुर. 845 ✔
(2) डूंगरपुर. 942
(3) जैसलमेर. 997
(4) जालोर. 810