Current Affairs August 2018

Current Affairs

• आईसीसी ने हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाए का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया है- ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड

• कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित सावो गेम्स में 29 जुलाई 2018 को जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक

• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूरे होने पर लोगो जारी किया है-60 वर्ष

• जिस मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, बच्चों और महिलाओं से दुष्कर्म संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए देश में 1,023 फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की ज़रूरत है- कानून मंत्रालय

• अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष जितने तारीख को मनाया जाता है-29 जुलाई

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2018 को जिस शहर में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया- लखनऊ

• भारतीय सेना ने अशोक लेलैंड से 81 हाई मोबिलिटी 10×10 वाहनों की आपूर्ति के लिए जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है-100 करोड़ रुपये

• रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जिस मॉडल को लागू करने संबंधी दिशा निर्देशों को मंजूरी प्रदान की गई - सामरिक भागीदारी मॉडल

• उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

• वह देश जिससे लिया गया कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट पैकेज दिए जाने की बात की जा रही है – चीन

• भारत सरकार ने इस देश की सरकार से पीएनबी लोन डिफॉल्ट मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है – एंटीगुआ

• वह देश जिसने भारत को सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1 (एसटीए-1) देश का दर्जा देकर उसके लिए हाई-टेक प्रॉडक्ट्स की बिक्री के लिए निर्यात नियंत्रण में छूट प्रदान की – अमेरिका

              
Previous
Next Post »