Current Affairs August 2018



• कारगिल विजय दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-26 जुलाई

• जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बीवीबी बोरूशिया डार्टमंड क्लब में प्रशिक्षण लेने जिस देश में जाएंगे- जर्मनी

• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर जब तक कर दी है-31 अगस्त

• केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और जिस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्ता वित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है- आइडिया सेल्यु्लर

• वैश्विक आशावादी सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ- छठा

• केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने भारत की पोषण चुनौतियों के लिए राष्ट्रीय परिषद् की बैठक जिस शहर में आयोजित की गयी- नई दिल्ली

• पाकिस्तान में हुए चुनावों में इस हिन्दू नेता ने जनरल सीट पर चुनाव जीता – डॉ. महेश कुमार मलानी

• वह राज्य जहां हाल ही में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप का पता लगाया गया है – कर्नाटक

• भारत में इस दिन सदी का सबसे लंबा पूर्ण चन्द्रग्रहण दिखाई दिया है – 27 जुलाई 2018

• ब्रिक्स घोषणापत्र में इस मुद्दे को विशेष रूप से उठाया गया है – आतंकवाद

• इस सदन ने हाल ही में मानव तस्करी (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पारित किया – लोक सभा

• इन्हें हाल ही में अभूतपूर्व समाजसेवी कार्य के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चुना गया – सोनम वांगचुक

• जिस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया है- ओडिशा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2018 को जिस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए- युगांडा

• जिस शहर में कबीर महोत्सव 2018 का तीसरा संस्करण आयोजित होगा- वाराणसी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने दिव्यंगों हेतु एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है- असम

• जिस राज्य सरकार ने नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने हेतु ई-प्रगति कोर पहल शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 26 जुलाई 2018 को राज्य का नाम बदलकर जिस नाम को रखने का प्रस्ताव पास कर दिया- बांग्ला

• किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गई योजना – सोलर योजना

• ओडिशा सरकार द्वारा आरंभ किया गया पर्यावरण हितैषी अभियान – ग्रीन महानदी अभियान

• वह राज्य जहां देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किया जायेगा – केरल

• रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर यह प्रतिबन्ध न लगाए जाने की घोषणा की गई - CAATSA

• वह हॉलीवुड अभिनेत्री जो इनस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची में टॉप रैंक पर है – काइली जेनर

• वह ग्रह जिसके नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया है – मंगल ग्रह

• भारत और युगांडा ने 24 जुलाई 2018 को रक्षा-सहयोग, सांस्कृ्तिक कार्यक्रम और सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्र में जितने समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं- चार

• भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको जितने करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है-20 करोड़ डॉलर

• मोब लिंचिंग की जांच हेतु जिस के अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है- केंद्रीय गृह सचिव

• जिस राज्य सरकार ने सेब खरीद के लिए एमआईएस योजना की शुरुआत की है- हिमाचल प्रदेश

• मानवाधिकार संगठन ग्लोबल विटनेस की जितने देशों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में रिकॉर्ड 207 पर्यावरणविदों और भूमिविदों की हत्या हुई-22

• खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दक्षिण एशियाई खेलों (2008) में भारत को जितने स्वर्ण पदक दिला चुके पूर्व तीरंदाज़ अशोक सोरेन को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंज़ूर की है-2

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिया फिल्म उद्योग के लिए वित्त मंत्री एस बी बेहरा की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की- ओडिशा

• 12 बार के ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिकी तैराक रयान लोचटे पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने जितने महीने का प्रतिबंध लगाया-14 महीने

• प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की केन्द्रीपय अनुमोदन एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 36वीं बैठक में जितने राज्योंन के लिए 2,67,546 मकानों को मंजूरी दी गई-10

• पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी 2018) कार्यक्रम 13 जुलाई 2018 को इस तीन राज्यों में लांच किया गया- उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र

• वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के तहत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी जितने रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है-3

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया-बिहार

• भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के बीच 23 जुलाई 2018 को किगाली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये-आठ

• 18वें एशियाई खेलों हेतु भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त गया है- बृज भूषण सरन सिंह

• नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनएमआईडी) प्रत्येक वर्ष जिस दिन मनाया जाता है-18 जुलाई

• जिस देश में 2018 तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 आयोजित किया जा रहा है- जर्मनी

• वह देश जो भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है – ईरान

• नये विधेयक के अनुसार चेक बाउंस का मामला अदालत में जाने पर चेक जारी करने वाले को इतना प्रतिशत दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा – 20 प्रतिशत

• नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु इस सामाजिक संस्था के साथ समझौता किया – ल्यूपिन फाउंडेशन

• वह देश जिसके दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 200 गाय भेंट कीं - रवांडा

• पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में इस महिला को पहली बार चीफ जस्टिस बनाया गया है – सैयद ताहिरा

• आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने से हाल ही में इस दल ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है – मराठा मोर्चा

• भारत के लक्ष्य सेन ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

• डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी जिस देश को पीछे छोड़ देगी- अमेरिका

• जीएसटी परिषद ने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है-18%

• भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के जितने मीटर रेस में 45.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतकर दूसरी बार अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया-400 मीटर

• पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने जिस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया है- आसिफ अली ज़रदारी

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है- बिहार सरकार

• वह राज्य जहां कोल्ड ड्रिंक कम्पनियों ने खाली प्लास्टिक बोतलों को वापिस खरीदना आरंभ कर दिया है – महाराष्ट्र

• वह देश जिसने हाल ही में महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति प्रदान की है – सऊदी अरब

• सूर्य का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़ा जाने वाला मिशन - पार्कर सोलर प्रोब

• वह स्थान जहां पर्यावरण मंत्री ने वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली (सफर) का अनावरण किया – दिल्ली

• खेलो इंडिया योजना के तहत इतने युवाओं को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया – 734

• वह पत्रिका जिसमें मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है – वैरायटी

• जिस राज्य सरकार ने सांप के काटने, नाव दुर्घटना, सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने और गैस लीकेज को भी आपदा की श्रेणी में शामिल किया है- उत्तर प्रदेश सरकार

• ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बाज़ार पूंजीकरण के मामले में जिस देश को पछाड़कर जापान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शेयर बाज़ार बन गया है- चीन

• विश्व चैंपियनशिप के ग्लोबल ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय ऐथलीट हिमा दास को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जितने लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी है-20 लाख रुपये

• जिस देश की सरकार ने भारतीय मूल के लोगों में अंग प्रतिरोपण की समस्याओं से निपटने के लिए नया कानून लाने की घोषणा की- ब्रिटेन सरकार

• जिस हाई कोर्ट ने 03 अगस्त 2018 को टाइगर रिजर्व में हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई- उत्तराखंड हाई कोर्ट

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस विवादित अनुच्छेद की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दी है – अनुच्छेद 35ए

• वह योजना जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा 122 नई शोध परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई – IMPRINT-2

• वह देश जो अमेरिका से एसटीए-1 रैंकिंग हासिल करने वाला तीसरा एशियाई देश बना – भारत

• वह स्टेशन जिसका नाम परिवर्तित करके दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन रख दिया गया है – मुग़लसराय जंक्शन

• नागरिक अधिकारों के कार्यकर्ता रैफ बदावी की रिहाई संबंधी विवाद के चलते सऊदी अरब ने इस देश के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है – कनाडा

• एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष वीज़ा खत्म होने के बाद भी कितने भारतीय अमेरिका में रुके रहे – 21,000 भारतीय

• गोवा सरकार द्वारा लॉन्च की गई एप्प आधारित टैक्सी सेवा का नाम है – गोवा माइल्स (GoaMiles)

• वह बैंक जिसके साथ NHAI ने 25,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक असुरक्षित ऋण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये – एसबीआई

• उत्तूर भारत की सफेद सीमेंट की जरूरत को पूरा करने के लिए खनन पट्टे को मंजूरी के लिए एफएजीएमआईएल को इस राज्य सरकार से आशय पत्र प्राप्त हुआ – हिमाचल प्रदेश

• वह स्थान जहां दक्षिण भारत के बैंकों की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एपीवाई रणनीति-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई – बेंगलुरु

• युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री (स्वुतंत्र प्रभार) कर्नल राज्येवर्धन राठौर ने महिला पर्वतारोही दल को जिस पर्वत के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया – माउंट मनीरंग

• वह स्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हीरक जयंती समारोह के समापन आयोजन के रूप में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया – तिरुवनंतपुरम

• वह देश जहां भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिभितोला की हत्या के आरोप में आरोपी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है – अमेरिका

• हाल ही में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन हो गया, वे इस आंदोलन के प्रमुख नेता माने जाते थे – द्रविड़ आंदोलन

• वह अर्थशास्त्री जिन्हें आरबीआई ने हाल ही में बोर्ड में शामिल किया है – स्वामीनाथन गुरुमूर्ति

• वह स्थान जहां विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया - आन्ध्र प्रदेश

• ट्राई ने हाल ही में जिस मोबाइल एप्प और माय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ने की घोषणा की है – डीएनडी 2.0

• आईसीसी ने हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों के बकाए का भुगतान करने के लिए फंड जारी किया है- ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड

• कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित सावो गेम्स में 29 जुलाई 2018 को जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक

• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूरे होने पर लोगो जारी किया है-60 वर्ष

• जिस मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, बच्चों और महिलाओं से दुष्कर्म संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए देश में 1,023 फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की ज़रूरत है- कानून मंत्रालय

• अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष जितने तारीख को मनाया जाता है-29 जुलाई

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2018 को जिस शहर में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया- लखनऊ

• भारतीय सेना ने अशोक लेलैंड से 81 हाई मोबिलिटी 10×10 वाहनों की आपूर्ति के लिए जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है-100 करोड़ रुपये

• रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जिस मॉडल को लागू करने संबंधी दिशा निर्देशों को मंजूरी प्रदान की गई - सामरिक भागीदारी मॉडल

• उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी का गठन किया गया है उसका नाम है – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

• वह देश जिससे लिया गया कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट पैकेज दिए जाने की बात की जा रही है – चीन

• भारत सरकार ने इस देश की सरकार से पीएनबी लोन डिफॉल्ट मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है – एंटीगुआ

• वह देश जिसने भारत को सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1 (एसटीए-1) देश का दर्जा देकर उसके लिए हाई-टेक प्रॉडक्ट्स की बिक्री के लिए निर्यात नियंत्रण में छूट प्रदान की – अमेरिका

• एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष वीज़ा खत्म होने के बाद भी कितने भारतीय अमेरिका में रुके रहे – 21,000 भारतीय

• गोवा सरकार द्वारा लॉन्च की गई एप्प आधारित टैक्सी सेवा का नाम है – गोवा माइल्स (GoaMiles)

• वह बैंक जिसके साथ NHAI ने 25,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक असुरक्षित ऋण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये – एसबीआई

• उत्तूर भारत की सफेद सीमेंट की जरूरत को पूरा करने के लिए खनन पट्टे को मंजूरी के लिए एफएजीएमआईएल को इस राज्य सरकार से आशय पत्र प्राप्त हुआ – हिमाचल प्रदेश

• वह स्थान जहां दक्षिण भारत के बैंकों की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एपीवाई रणनीति-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई – बेंगलुरु

• युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री (स्वुतंत्र प्रभार) कर्नल राज्येवर्धन राठौर ने महिला पर्वतारोही दल को जिस पर्वत के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया – माउंट मनीरंग

• वह स्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हीरक जयंती समारोह के समापन आयोजन के रूप में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया – तिरुवनंतपुरम

• वह देश जहां भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिभितोला की हत्या के आरोप में आरोपी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है – अमेरिका

• हाल ही में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन हो गया, वे इस आंदोलन के प्रमुख नेता माने जाते थे – द्रविड़ आंदोलन

• वह अर्थशास्त्री जिन्हें आरबीआई ने हाल ही में बोर्ड में शामिल किया है – स्वामीनाथन गुरुमूर्ति

• वह स्थान जहां विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया - आन्ध्र प्रदेश

• ट्राई ने हाल ही में जिस मोबाइल एप्प और माय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ने की घोषणा की है – डीएनडी 2.0

                    
Previous
Next Post »