IAS प्रीलिम्स एग्जाम के 5 निष्कर्ष ।

IAS प्रीलिम्स एग्जाम के 5 निष्कर्ष ।

#Vision के नोट्स छोड़ो दैनिक भास्कर पढ़ो
(क्योंकि करेंट अफेयर्स के ज़्यादातर प्रश्न किसी कोचिंग के नोट्स में नहीं हैं पर ये सब दैनिक भास्कर ही हेडलाइन्स थीं )
- किताबें छोड़ो, ज़िंदगी जिओ
(क्योंकि 10 से ज्यादा सवाल हमारे दैनिक जीवन के व्यावहारिक ज्ञान से जुड़े हुए हैं )
- मोदी छोड़ो,ट्रम्प पर नज़र रखो
( क्योंकि भारत से बाहर भी बहुत कुछ हो रहा है यदि आप डेली कोई एक इंटेरनेशनल न्यूज़चैनल भी देख रहे होते तो भूगोल,पर्यावरण और करेंट अफेयर्स के अधिकांश सवाल आपसे बन जाते)
- पोलिटी छोड़ो, संविधान पढ़ो
(लक्ष्मीकांत की जगह अगर आपने संविधान याद किया होता तो इस एग्जाम के 15 सवाल आप चुटकियों में सॉल्व कर लेते )
- 'इंडिया इयर बुक' नई भगवत गीता है
(क्योंकि गीता पढ़कर IAS बनो या ना बनो पर ये किताब IAS बनने की गारंटी है, 12 सवाल ज्यों के त्यों इस किताब से आए हैं )
- ऊर्जित पटेल नहीं नीरव मोदी की तरह सोचो
(उसने भारतीय बैंकिंग सिस्टम में जिन जिन कमियों को पकड़कर घोटाला किया था इस बार के एग्जाम में वो हर चीज़ पूंछी गयी है )
और अब कट-ऑफ मार्क्स का अनुमान - 120 अंक (60 प्रश्न)
(कारण -आसान प्रश्न व कम सीटें )
Previous
Next Post »