राजस्थान के शहरों की भौगोलिक बसावट व बनावट



  • राजस्थान का वह शहर जो लगभग 1300 मीटर की उंचाई पर बसा है - मा. आबू
  • अरावली पर्वतमाला की घाटी में बसा हुआ नगर है/ घाटी में बसा शहर - अजमेर
  • तश्तरीनुमा बेसिन में बसा हुआ शहर है - उदयपुर
  • वह दो नगर जिनकी स्थापना करते समय सुरक्षा की दृष्टि से अनुकूल परिस्थितियों को मापदंड बनाया गया था - जोधपुर, चितौड़गढ
  • चंबल, कालीसिंध व पार्वती नदियों द्वारा सिंचित समतल भूमि के किनारे बसा हुआ शहर - कोटा
  • बलुआ पत्थर कटक पर स्थित शहर है - बूंदी
  • सोने के समान पीले पत्थरों से बना शहर है - जैसलमेर
  • राजस्थान के किस शहर को नव निधियों के आधार पर नौ चैकडि़यों में विभाजित किया गया है - जयपुर
  • पेडीप्लेन (बलुआ पत्थर पहाडि़यों के अपक्षयित होने से बना क्षेत्र) के पूर्वी किनारे पर स्थित शहर - बाड़मेर
  • अपनी सांस्कृतिक परंपरा एवं वैज्ञानिक धरोहर विशेषकर खगोलशास्त्र एवं नगर नियोजन के लिए विश्वभर में विख्यात शहर है - जयपुर
  • जुरैसिक काल के बालू पत्थरों से निर्मित चट्टानी मैदान पर स्थित शहर है - जैसलमेर
  • मालवा पठार के अति सुदूर पश्चिमी पाश्र्व पर स्थित शहर है - बांसवाड़ा
  • Previous
    Next Post »