Daily Current Affairs
1 हाल ही में 20 जुलाई को ‘विश्व शतरंज दिवस’ मनाया गया।
2 हाल ही में भारत के विपक्षी दलों की पार्टियों ने वर्ष 2024 के चुनाव के लिए ‘INDIA’ नाम से गंठबंधन बनाया है।
3 हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ‘गुजरात’ राज्य में बनाई जा रही है।
4 हाल ही में खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी ‘भारत’ देश करेगा।
5 हाल ही में ‘अमेरिका’ देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी हैं।
6 हाल ही में ‘सिंपलीफाई’ कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है।
7 हाल ही में श्रीनगर ने तीन दिवसीय ‘अमृत युवा कलोत्सव’ का उद्घाटन किया गया है।
8 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का ‘विक्टोरिया’ राज्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी से पीछे हट गया है।
9 हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ में BMC ने आवारा कुत्तों के लिए क्यूआर टैगिंग का नया पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
10 हाल ही में ‘सात्विक साईराज’ ने बैटमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
11 हाल ही में फ्रांसिसी सरकार द्वारा भारतीय संगीतकार शशांक सुब्रमण्यम और अरुणा साईंराम को ‘शेवेलियर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
12 हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की मंत्रिस्तरीय बैठक ‘नई दिल्ली’ में आयोजित की जाएगी।
13 हाल ही में ‘राजय कुमार सिन्हा’ SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ नियुक्त किए गए है।
14 हाल ही में टाटा ग्रुप ने ‘यूनाइटेड किंगडम’ में ग्लोबल बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की है।
15 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में ‘वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है।
16 हाल ही में केरल में पूर्व मुख्यमंत्री ‘ओमान चांडी’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
17 हाल ही में चौथी ‘G20 रोजगार कार्य समूह’ मंत्रियों की बैठक इंदौर में शुरू हुई है।
18 हाल ही में सारिका भारद्वाज ने ‘ए फूल्स जर्नी’ नामक पुस्तक लिखी है।
19 हाल ही में महाराष्ट्र राज्य में अमरावती में ‘PM MITRA’ टेक्सटाइल पार्क शुरू किया है।
20 हाल ही में भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ‘शमीना सिंह’ को अमेरिका के ‘राष्ट्रपति निर्यात परिषद’ के लिए नियुक्त किया है।