Daily Current Affairs
Q1.) हाल ही मे वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रमा की मिट्टी से किस तत्व को अलग किया गया है ?
उत्तर – ऑक्सीजन को
Q2.) ISRO के द्वारा हाल ही में कौन सा नेविगेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है?
उत्तर – NVS – 01 नेविगेशन सैटेलाइट को
Q3.) हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खुलने की घोषणा की है?
उत्तर – तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा
Q4.) हाल ही में चीन द्वारा 2030 तक किस उपग्रह पर इंसान को भेजने की घोषणा की है?
उत्तर – चाँद पर
Q5.) हाल ही जून 2023 में किस एयरवेज को पर्यावरणीय एयरलाइन का नाम दिया गया है?
उत्तर – एतिहाद एयरवेज को
Q6.) हाल ही में किस देश में नया IIT खोलने की घोषणा की गई है ?
उत्तर – तंजानिया
Q7.)हाल ही में World’s first 3D प्रिंटेड टेंपल / मंदिर कहां बनाने की घोषणा की गई है ?
उत्तर – तेलंगाना राज्य में
Q8.) हाल ही में भारत द्वारा किस महिला चैलेंज कप 2023 का खिताब जीता गया है?
उत्तर – Cava महिला चैलेंज कप 2023 का खिताब
Q9.) ‘वेद कुमारी घई’ का हाल ही में निधन हुआ वह कौन थीं?
उत्तर – संस्कृत विद्वान
Q10.) स्विस फर्म (IQAir ) के रिपोर्ट अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?
उत्तर – लाहौर( पाकिस्तान )
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●