जवाई बांध
जवाई बांध को मारवाड़ का अमृत सरोवर कहा जाता है।
जवाई बांध की नींव 13 मई 1946 को जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा रखी गई है।
जवाई बांध लूनी की सहायक नदी जवाई पर पाली जिले में स्थित है।
जवाई बांध का निर्माण इंजीनियर ऐडगर की देखरेख में हुआ।
राजस्थान के गठन के पश्चात 1956 में यह बांध मुख्य अभियंता मोती सिंह की देखरेख में पूरा हुआ।
सेई बांध का जल प्रथम बार 9 अगस्त 1977 को जवाई बांध में डाला गया।
जवाई बांध की जल क्षमता बढ़ाने के लिए 1971 से सेइ बांध परियोजना बनाई गई
उदयपुर की कोटड़ा तहसील में बने सई बांध से पानी जवाई बांध में लाने के लिए पहाड़ से 7 किलोमीटर लंबी सुरंग तैयार की गई है।
जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का जल भंडारण की क्षमता की दृष्टि से सबसे बड़ा बांध है।