राजस्थान बजट 2023 सार
■ चिरंजीवी योजना में निःशुल्क इलाज की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये
■ 76 लाख परिवारों को केवल 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा
■ एक करोड़ खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री के पैकेट
■ राज्य के सभी बोर्ड, निगमों के कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ
■ 1,000 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक राजकीय विद्यालय खुलेंगे
■ ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता भोजन खिलाने के लिए 1,000 नई इंदिरा रसोई खुलेंगी
■ आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 लाख बच्चों को हर वर्ष निःशुल्क दो जोड़ी यूनिफार्म
■ लम्पी रोग से मृत दुधारू गोवंश के लिए 40 हजार रुपये की सहायता
▪️जिला कारागृह में पुस्तकालय
राजस्थान बार कौंसिल को 5 करोड रुपए सालाना सहायता के रूप में दिए जाएंगे। जिला कारागृह में पुस्तकालय बनेंगे। प्रथम चरण जयपुर, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में स्थापना की जाएगी।
▪️घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री, किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 2000 यूनिट तक बिजली फ्री, एक करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं और 11 लाख से ज्यादा किसानों को मुफ्त बिजली का प्रावधान बजट में किया गया है।
▪️नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नंदी शालाओं में अनुदान बढ़ाकर 12 महीने करने का एलान किया गया है।