Rajasthan Budget 2023-24 Live Update



10 फरवरी, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (बतौर वित्त मंत्री) द्वारा राज्य बजट 2023-24 प्रस्तुत किया जाएगा।

बजट से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य

👉 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 202 के अनुसार राज्यपाल प्रतिवर्ष राज्य विधानमंडल में वार्षिक वित्तीय विवरण रखवाएंगे।

👉 राजस्थान का पहला बजट विधानसभा में 4 अप्रैल, 1952 को पेश किया गया था जो 17.25 करोड़ का था।

👉 ये बजट नाथूराम मिर्धा ने पेश किया था। नाथूराम मिर्धा उस वक्त राजस्थान के वित्त मंत्री थे।

👉 वर्ष 2012-13 में राजस्थान राज्य का पहला जेण्डर बजट, वर्ष 2021-22 में पहला पेपरलैस बजट और वर्ष 2022-23 में पहला 'कृषि बजट' प्रस्तुत किया गया था।

राजस्थान बजट 2023-24

👉 थीम- बचत, राहत और बढ़त

👉 उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को मिलेगा ₹ 500 में गैस सिलेंडर

👉 हर परिवार को महंगाई से राहत के लिए फूड किट योजना शुरू की जाएगी।

👉 नवीन युवा नीति की घोषण, इसके लिए 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा

👉 पेपर लीक मामले को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा

👉 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे

👉 जिला मुख्यालयों पर यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे

👉 जिला मुख्यालयों पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी

👉  सभी ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए जाएंगे सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय

👉 भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए कराना होगा एक बार रजिस्ट्रेशन, इसके बाद किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं देनी होगी परीक्षा फॉर्म फीस

👉 सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा

👉 जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास

👉 राजीव गांधी एवियशन इंस्टीट्यूट बनाए जाने की घोषणा

👉 IRD स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी

👉 जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकैडमी स्थापित की जाएगी

👉 राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभाविंत किया जाएगा

👉 हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा

👉 ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना

👉 राजस्थान चिरंजीवी योजना के तहत बीमा में 10 लाख की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा

👉  बालोतरा में यूनानी कॉलेज खोला जाएगा

👉 झुंझुनू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाएगा

👉 मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर

👉 प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा

👉 सेंटर एक्सिलेंट पंचकर्मा चाकसू (जयपुर) में खोला जाएगा

👉 जयपुर में 300 करोड़ की लागत से खुलेगा एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलोजी

👉 आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना लागू होगी। 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मिलेगी निःशुल्क बिजली

👉 घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली की घोषणा

👉 एक करोड़ एनएफएसए परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू। इस पैकेट में एक-एक किलो दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल तथा मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। जिस पर 3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी राज्य सरकार।

👉 छात्राओं के साथ-साथ अब छात्रों को भी आरटीई के तहत कक्षा 1 से 12 तक की निःशुल्क शिक्षा की घोषणा

👉 प्रदेश में खनन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कोटा संभाग में स्थापित होगी माइनिंग यूनिवर्सिटी

👉 उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित होगी।

👉 बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी- 2023 लाने की घोषणा

👉 शहरी ओलिंपिक के लिए 250 करोड़ खर्च होंगे।

👉 हर संभाग मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे।

👉 कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

👉 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण पर मैचिंग ग्रांट की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की।

👉 कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की। बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने का विकल्प भी होगा उपलब्ध

👉 75 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय युवा महोत्सव होंगे आयोजित

👉 जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ की लागत से प्लेनेटेरियम का निर्माण

👉 आरयूएचएस के अधीन पोस्ट कोविड रिहेबिलिटेशन सेंटर होगा शुरू

👉 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे एक-एक हजार और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल

👉 जोधपुर में स्थापित होगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, 500 करोड़ रुपये होंगे व्यय।

👉 खेल प्रशिक्षक (कोच) के 100 पद होंगे सृजित

👉 राजसीको द्वारा जयपुर में विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित किया जाएगा।

👉 मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना में अब सप्ताह में प्रतिदिन दूध दिए जाने की घोषणा की गई।

👉 दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रुपए देगी गहलोत सरकार

👉 महिलाओं को रोडवेज यात्रा में 50% की छूट

👉 कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी

👉 सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी चिरंजीवी योजना का लाभ निःशुल्क मिलेगा

👉 इंदिरा रसोई योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा विस्तार। संख्या बढ़ाकर 2000 करने की घोषणा।

👉 प्रदेश के 13 जिलों में वेद विद्यालय खोलने की घोषणा

👉 जयपुर में नवीन एयर कार्गो की होगी स्थापना।

👉 प्रदेश में 8000 आंगनबाड़ी व 2000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।
Previous
Next Post »