Daily Current Affairs
Q.1. हाल ही में 'नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन' ने किसे मुख्य कोच नियुक्त किया है?
➼ मोंटी देसाई
Q.2. हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने अपने 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित किया है ?
➼ म्यांमार
Q. 3. हाल ही में कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल का 9वां संस्करण ओडिशा के किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
➼ भुवनेश्वर
Q.4. हाल ही में किस देश के दिग्गज क्रिकेटर आरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?
➼ ऑस्ट्रेलिया
Q.5. हाल ही में कौनसा राज्य अगले दो वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करेगा ?
➼ केरल
Q.6. हाल ही में आयी UN की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश डिफेंस कंपनियों के डाटा में सेंध लगा रहा है ?
➼ उत्तर कोरिया
Q.7. हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास लिया है ?
➼ राफेल वरेन
Q. 8. हाल ही में 'ग्रीन बांड' जारी करने वाला पहला नगर निकाय कौनसा बना है ?
a. लखनऊ
➼ इंदौर
Q. 9. हाल ही में किस कंपनी ने हैवी ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हैड्रोजन संचालित तकनीक लांच की है ?
➼ रिलायंस
Q.10. हाल ही में किसने युवाओं के लिए 'युवा संगम पोर्टल' लांच किया
➼ धर्मेंद्र प्रधान
Q.11. हाल ही में हार्वर्ड लॉ रिव्यू की अध्यक्ष कौन चुनी गयीं हैं ?
➼ अप्प्सरा अय्यर
Q.12. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहाँ आद्र्भूमि बचाओ अभियान शुरू किया है ?
➼ गोवा
Q.13. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सद्भावना' का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
➼ लद्दाख
Q.14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के पहले नए गतिशीलता केंद्रित क्लस्टर की घोषणा की है ?
➼ तेलंगाना
Q.15 हाल ही में भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस देश को 50 बसें प्रदान की हैं ?
➼ श्री लंका