Daily Current Affairs
Q.1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने यमुनोत्री धाम में रोपवे के निर्माण के लिए समझौता किया है ?
उत्तराखंड
Q.2. हाल ही में भारत और कौनसा देश तेल और गैस क्षेत्र पर समझौते के लिए तैयार हुए हैं ?
गुयाना
Q.3. हाल ही में कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप लांच करने जा रहा है ?
दिल्ली मेट्रो
Q.4. हाल ही में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का पुरस्कार किसने जीता है ?
RRR
Q.5. हाल ही में 2023 में क्रिप्टो को अपनाने के किए सातवें सबसे बड़े राष्ट्र के रूप में कौन उभरा है ?
भारत
Q.6. हाल ही में मुंबई चर्च गेट स्टेशन का नाम बदलकर क्या किया है??
सीडी देशमुख स्टेशन
Q.7. हाल ही में किसने एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 का खिताब जीता हैं
b. सज्जन जिंदल
Q.8. हाल ही में भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट कहाँ लांच किया गया है ?
तमिलनाडु
Q. 9. हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ?
a. 60%
Q. 10. हाल ही में Uber ने 25000 EVs को प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
टाटा मोटर्स
Q.11. हाल ही में किस देश में पहली बार भारतीय पनडुब्बी INS सिंधुकेसरी डॉक की गयी है ?
इंडोनेशिया
Q.12. हाल ही में जारी 2023 'अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक' में कौन शीर्ष पर रहा है ?
USA
Q.13. हाल ही में 'यूथ -20 इंडिया शिखर सम्मेलन' की मेजबानी किसने की
वडोदरा
Q.14. हाल ही में Amazon किस देश में ONDC नेटवर्क में शामिल हुआ है?
भारत
Q.15. हाल ही में किसने खेल आधारित शिक्षण संसाधन ‘जादुई पिटारा' का परिचय दिया है ?
धर्मेंद्र प्रधान