Daily Current Affairs
Q.1. हाल ही में वस्त्र मंत्रालय कहाँ 'टेक्नोटेक्स 2023' का आयोजन करेगा ?
मुंबई
Q.2. हाल ही में जैगुआर लैंडरोवर इंडिया के नए MD&CEO कौन बने है
राजन अंबा
Q.3. हाल ही में किस बैंक ने 'इलेक्ट्रानिक बैंक गारंटी योजना शुरू की है?
इंडियन ओवरसीज बैंक
Q.4. हाल ही में भारतीय सेना के नए उपप्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
एम वी सुचिंद्र कुमार
Q. 5. हाल ही में किस देश की सरकार ने यूरोप में पहली बार 'मासिक शर्म अवकाश' प्रदान करने वाला क़ानून पारित किया है ?
स्पेन
Q.6. हाल ही में जारी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार FY24 में भारत की GDP कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी ?
6.2%
Q. 7. हाल ही में जारी 'ग्लोबल लेबर रेजिलिएंस इंडेक्स 2023' में कौन शीर्ष पर रहा है ?
डेनमार्क
Q.8. हाल ही में किस देश ने भारत के फ्रोजन सीफूड पर से प्रतिबंध हटाया
कतर
Q. 9. हाल ही में GST काउंसिल की 49वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?
नई दिल्ली
Q.10. हाल ही में कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने हैं ?
चेतेश्वर पुजारा
Q.11. हाल ही में शाहनवाज प्रधान का निधन हुआ है वे कौन थे ?
अभिनेता
Q.12. हाल ही में AICTE ने किसके साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन कवच 2023 का शुभारंभ किया है ?
BPRD
Q.13. हाल ही में किस AIIMS ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुचाने का ट्रायल किया है ?
AIIMS ऋषिकेश
Q.14. हाल ही में OECD के सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
जापान
Q.15. हाल ही में कहाँ पहला राज्य स्तरीय 'झींगा मेला' शुरू हुआ है ?
पंजाब