Daily Current Affairs
Q.1. हाल ही में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में पुरुष रिकर्व का खिताब किसने जीता है ?
➼ तरुणदीप राय
Q.2. हाल ही में किसे 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
➼ अप्पासाहेब धर्माधिकारी
Q3. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है ?
➼ 1.78
Q.4. हाल ही में निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स किस देश के नए राष्ट्रपति बने मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्रीvनियुक्त हुयीं हैं
➼ साइप्रस
Q.5. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो का शुभारंभ कहाँ किया है ?
➼ बेंगलुरु
Q.6. हाल ही में 'विश्व रेडियो दिवस' कब मनाया गया है ?
➼ 13 फरवरी
Q.7. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने अदृश्य गैलेक्सी की खोज की है ?
➼ इटली
Q8. हाल ही में HAL ने किस देश को पहला उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर मार्क III दिया है ?
➼ मॉरीशस
Q.9. हाल ही में किसने पहली फ़ॉर्मूला ई रेस जीती है ?
➼ जीन एरिक वन
Q.10. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?
➼ इंग्लैंड
Q.11. हाल ही में किसे ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है ?
➼ शुभमन गिल
Q.12. हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
➼ फ़िनलैंड
Q.13. हाल ही में किसे UNESCO शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
➼ एंजेला मर्केल
Q.14. हाल ही में दूसरी भारतीय चावल कांग्रेस का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
➼ कटक
Q. 15. हाल ही में 'चक्रवात गेब्रियल' ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?
➼ न्यूजीलैंड