Daily Current Affairs




Q.1. हाल ही में किस बैंक ने कॉइन बेंडिंग मशीन लांच करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?
RBI

Q.2. हाल ही में कौन NASA मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने गये हैं ?
➼ जो अकाबा

Q.3. हाल ही में ISRO और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा NISAR उपग्रह विकसित किया गया है ?
अमेरिका

Q.4. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है ?
लखनऊ

Q.5. हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
10वें

Q.6. हाल ही में 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स' का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
जम्मू कश्मीर

Q.7. हाल ही में दवा निर्माता फाइजर ने भारतीय व्यापार का नेतृत्व करने के लिए किसे नियुक्त किया है ?
➼ मीनाक्षी नेवटिया

Q. 8. हाल ही में किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है ?
अदिति अशोक

Q. 9. हाल ही में जासूसी चिंताओं के लेकर कौनसा देश अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा ?
ऑस्ट्रेलिया

Q.10. हाल ही में किस देश ने बीमारियों का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए स्निफिंग रोबोट लांच किया है?
इजराइल

Q.11. हाल ही में मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है?
पी के रोजी

Q.12. हाल ही में विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है ?
➼ 10 फरवरी

Q.13. हाल ही में किस देश ने भीषण ऊर्जा संकट के बीच 'राष्ट्रीय आपदा घोषित की है ?
दक्षिण अफ्रीका

Q.14. हाल ही में कहाँ भारत में पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं ?
जम्मू कश्मीर

Q.15. हाल ही में तुर्की और सीरिया की मदद के लिए किस देश ने ‘ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया है ?
भारत
Previous
Next Post »